इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर विश्व भर में घरेलू टी20 लीग की बाढ़ सी आ गई है, लेकिन आईपीएल के सामने कोई लीग नहीं टिकती है. क्योंकि आईपीएल में विश्व भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. जिनको सैलरी के रूप में अच्छी खासी रकम दी जाती है. साथ ही खिलाड़ियों के पास दुनिया के सामने अपना टैलेंट दिखाने का सुनहरा मौका है.
वहीं कर्नाटका में महाराजा ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें धोनी के धुरंधर खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. 2 साल से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज ने तूफानी अर्धशतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है चलिए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में.
इस खिलाड़ी ने महाराजा ट्रॉफी में खेली तूफानी पारी
कर्नाटक में खेले जा रही महाराजा ट्रॉफी में रविवार को एक खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको हैरत में डाल दिया. जी हां जिस खिलाड़ी 2 साल से टीम में शामिल नहीं किया हो और वह अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपा रहा है. यहां बात कर रहे हैं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) की. जिन्होंने इस लीग में गुलबर्गा मिस्टीक्स की तरफ से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने धमाकेदार पारी खेली.
मनीष पांडे ने मैसूर वारियर्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. उनकी बल्लेबाजी के सामने मैसूर वारियर्स के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए. मनीष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 4 छक्को की मदद से 27 गेंदों में 57 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 211 था. मनीष पांडे को इस पारी धुंआधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.
Skipper Manish Pandey leads Gulbarga Mystics to a thrilling 7 runs victory over Mysore Warriorshttps://t.co/kRV8sC6LX9#ManishPandey #mysorewarriors #GulbargaMystics #kscat20 pic.twitter.com/jJJL0Asvre
— CricketNews.com (@cricketnews_com) August 22, 2022
धोनी की कप्तानी में खेले सबसे ज्यादा मुकाबले
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में डेब्यू करने वाले मनीष पांडे (Manish Pandey) ने धोनी की कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने धोनी की कप्तानी में साल 2016 से 2018 , इन दो सालो में भारत के लिए सर्वाधिक (12) मुकाबले खेलने मौका मिला.
इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी निकला था. हालांकि इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में खेला था, लेकिन महाराजा ट्रॉफी के दौरान उन्होंने यह तो बता दिया है कि उनमे अभी काफी क्रिकेट बाकी है.