IPL 2022: विराट कोहली के बाद RCB इस खिलाड़ी को बना सकती है कप्तान, मेगा ऑक्शन में चाहेगी खरीदना 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022: विराट कोहली के बाद RCB इस खिलाड़ी को बना सकती है कप्तान, मेगा ऑक्शन में चाहेगी खरीदना 

IPL 2022: भारत में अप्रैल 2022 से आईपीएल 2022 का आगाज होने जा रहा हैं.  12 और 13 फरवरी में दो दिन आगामी सीज़न के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. इस बार बेंगलुरु में खिलाड़ियों की निलामी होगी. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम से  से बड़ी खबर सामने आ रही है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद फ्रेंचाइजी इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को RCB का कप्तान बना सकती है.

मनीष पांडे पर दांव लगा सकती हैं RCB

RCB

टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी से अलविदा कहले वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान भी कर दिया था. उन्होंने आईपीएल 2021 में ही कह दिया था, वह अगले सीज़न में कप्तानी नहीं करेंगे. जिसके बाद से फ्रेंचाइजी नये कप्तीन की खोज में जुट गई थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने अपने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये) में रिटेन किया है.

david warner

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी के लिए मनीष पांडे (Manish Pandey) और ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का नाम सबसे आगे चल रहा हैं. ऐसे फ्रेंचाइजी मनीष पांडेय पर बड़ा दांव लगाकर टीम की कमान सौंप सकती हैं. क्योंकि मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत आरसीबी के साथ ही की थी. मनीष पांडे ने साल 2009 में RCB के लिए खेलते हुए शतक भी जड़ा था. वो आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं

फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में मनीष पांडे पर लगा सकती है ऊंची बोली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Royal Challengers Bangalore की कप्तानी के लिए मनीष पांडे को इसलिए भी चुनना पसंद करेगी. क्योंकि मनीष पांडे घरेलू क्रिकेट कर्नाटक से ही खेलते हैं. जिसका  फायदा RCB उठाना चाहेगी. हर टीम को अपने 14 मैचों में 7 मैच घरेलू मैदान पर खेलने होते हैं. मनीष पांडे घरेलू क्रिकेट में बैंगलोर की कप्तान संभालते है. उनके पास कप्तानी करने का भी अनुभव है. इस लिहाज से भी मनीष को चुनना टीम के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है।

Teams not happy with mega auction

मनीष पांडे (Manish Pandey) ने IPL में अब तक 154 मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने 30.68 की औसत से 3560 रन बनाए हैं. 143 पारियों में उनके नाम पर 21 फिफ्टी और एक शतक दर्ज है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मेगाऑक्शन (mega auction) में उन्हें खरीदकर अपनी टीम शामिल करना चाहेगी.

Glenn Maxwell Virat Kohli manish pandey Royal Challengers Bangalore IPL 2022