भारत का दूसरा उन्मुक्त चंद बन सकता है ये खिलाड़ी, सालों से BCCI कर रही है नजरअंदाज, तो दूसरे देश से खेलेगा क्रिकेट

author-image
Nishant Kumar
New Update
manish pandey can move out of india for cricket like unmukt chand

Unmukt Chand: भारतीय टीम को 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। लेकिन कड़ी मेहनत के बावजूद वह टीम इंडिया तक नहीं पहुंच पाए. कई बार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में जगह की कमी के कारण उनका चयन नहीं किया गया।

इसके कारण उन्मुक्त चंद भारत छोड़कर संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) चले गए। 28 साल की उम्र में, उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने दूसरे देश में अपना करियर बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऐसा ही कुछ 33 साल का खिलाड़ी कर सकता है। आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी

मनीष पांडे भी Unmukt Chand की राह पर चले

publive-image

दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड से आने वाले मनीष पांडे हैं, जी हां मनीष पांडे भी बहुत जल्द भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं और दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं। बता दें कि मनीष पांडे ने साल 2015 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था।

इसके बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। लेकिन वह टीम में अपनी स्थायी जगह नहीं बना सके। भारतीय टीम प्रबंधन भी अब इस खिलाड़ी को भूल चुका है. महज 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो गया है. ऐसे संभावना है कि उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह मनीष पांडे भी दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेल सकते है।

मनीष पांडे को दूसरा विराट कोहली माना जाने लगा

manish pandey like shreyas iyer

आने वाले समय में अगर यह खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करता है तो किसी को हैरानी नहीं होगी। इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि मनीष पांडे ने भारतीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया और दूसरे देश में क्रिकेट खेला, जैसे उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand)ने किया। टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडे की टीम इंडिया में जिस तरह से एंट्री हुई थी, उससे लग रहा था कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं और 10 से 15 साल तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 2016 में, सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में, जब मनीष पांडे ने 81 गेंदों में 104 रन बनाकर टीम इंडिया को एक असंभव-सी जीत दिला दी, तो भारत को एक और विराट कोहली मिल गया था।

मनीष पांडे टीम इंडिया में उतार-चढ़ाव के कारण टीम से बाहर हो गए

हालांकि इसके बाद मनीष पांडे के अंतरराष्ट्रीय करियर में उतार-चढ़ाव शुरू हो गए और वे खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया से अंदर-बाहर होने लगे. मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए 29 वनडे और 39 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। मनीष पांडे ने 29 वनडे में 566 रन और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 709 रन बनाए हैं।

मनीष पांडे के नाम वनडे में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम है। मनीष पांडे ने 160 आईपीएल मैचों में 3648 रन बनाए हैं। पिछले दो आईपीएल सीजन में मनीष पांडे का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। आईपीएल 2022 में उन्होंने 6 मैचों में 88 रन बनाए जबकि आईपीएल 2023 में उन्होंने 10 मैचों में 188 रन बनाए।

ये भी पढ़े: SLS vs RUN Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Trinidad T10 Blast, 4th Edition, 2023

team india manish pandey Unmukt Chand