LLC 2023 Final: उथप्पा-वॉल्टन की आंधी में उड़ी सुरेश रैना की टीम, फाइनल में हरभजन सिंह की टीम ने 5 विकेट जीत दर्ज कर बनीं चैंपियन

Published - 10 Dec 2023, 05:36 AM

LLC 2023 Final

LLC 2023 final:लीजेंड्स लीग क्रिकेट का सफर खत्म हो गया. इस सीज़न कई बड़े मुकाबले देखने को मिले. हालांकि अंत में हरभजन सिंह की अगुवाई वाली मणिपाल टाइगर्स और सुरेश रैना की अगुवाई वाली अरबनराइज़र्स हैदराबाद ने फाइनल में जगह बनाई. 9 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच मुकाबला सूरत में खेला गया, जिसमें मणिपाल टाइगर्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया और ट्रॉफी (LLC 2023 final)को अपने नाम किया. इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में बाज़ी मणिपाल ने मार ली. मैच काफी ज़ोरदार अंदाज़ में खेला गया, आईए डालते हैं एक नज़र...

LLC 2023 Final: उथप्पा-वॉल्टन की आंधी में उड़ी सुरेश रैना की टीम, फाइनल में हरभजन सिंह की टीम ने 5 विकेट जीत दर्ज कर बनीं चैंपियन

अरबनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए थे 187 रन

LLC 2023 Final

इस मैच मे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज़ डेवेन स्मिथ और मार्टिन गप्टिल ने निराश किया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 11 रनों की साझेदारी निभाई. हालांकी नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए रिक्की कलार्क ने 52 गेंद में 4 छक्के और 6 चौके की मदद से 80 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा गुरक्रीत सिंह मन ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने भी महज 36 गेंद में 64 रन बनाए. दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज़ा बड़ी पारी नहीं खेल सका.

मणिपाल टाइगर्स ने जीता LLC 2023 final

LLC 2023 Final (2)

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपाल टाइगर्स ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा और चैडविक वालटन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. उथप्पा ने 27 गेंद में 40 रन बनाए, जबकि वाल्टन ने 17 गेंद में 29 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एंजोला परेरा ने भी 23 गेंद में 30 रन बनाए. वहीं असेला गुणरत्ने और थिसारा परेरा ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की, गुणरत्ने ने 29 गेंद में 5 छक्के की मदद से 51 रन जोड़े, जबकि परेरा ने 13 गेंद में 25 रनों की पारी खेली और मैच को जीत लिया.

स्टुअर्ट बिन्नी ने झटके तीन विकेट

LLC 2023 Final (1)

इस मैच मे गेंदबाज़ों को काफी कम विकेट मिले. मणिपाल की ओर से सबसे ज्यादा विकेट पकंज सिंह ने लिए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 43 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया, जबकि थिसारा परेरा को एक विकेट मिला. वहीं हैदराबाद की ओर से स्टूअर्ट बिन्नी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाज़ी की और केवल 20 रन खर्च कर 3 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई. हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर, एक साथ टीम से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी

Tagged:

harbhajan singh LLC 2023 suresh raina
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.