मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद अब कौन होगा सीरीज का विनर? आईसीसी करेगी फैसला

author-image
Sonam Gupta
New Update
लॉर्ड्स में हासिल की भारत ने शानदार जीत, सौरव गांगुली भी हुए टीम इंडिया के प्रदर्शन के कायल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले Manchester Test मैच को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते रद्द कर दिया गया है। सीरीज में भारत के पास 2-1 की बढ़त रही। लेकिन इस बात पर अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है कि भारत और इंग्लैंड में से कौन सी टीम सीरीज की विजेता रही। हालांकि अब इस बात का फैसला BCCI व ECB नहीं बल्कि आईसीसी करेगी। मगर फिलहाल इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

सीरीज हो चुकी है खत्म

Manchester Test

Manchester Test के रद्द होने के बाद खबर आई कि ये सीरीज अभी पूरी नहीं हुई है और बचा हुआ टेस्ट आगे खेला जाएगा और तभी इस सीरीज के विजेता का फैसला होगा। मगर फिर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मसले पर बिल्कुल अलग बयान दिया है। ईसीबी ने इंग्लिश मीडिया को दिए गए बयान में बताया है कि सीरीज खत्म हो चुकी है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने कहा,

‘बचा हुआ मैच अगर हुआ तो वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं होगा, वो इकलौता मैच होगा। हमारे लिये सीरीज खत्म हो चुकी है और आईसीसी इसके भविष्य का फैसला करेगी।’

ECB खुद को मान रहा था Manchester Test का विनर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच को भारतीय टीम में कोरोना वायरस का मामला आने के बाद दूसरे खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए बीसीसीआई और ईसीबी ने मिलकर रद्द करने का फैसला लिया गया।

मगर ईसीबी मैनचेस्टर टेस्ट में खुद को विजेता मानकर चल रहा है। असल में, ईसीबी ने Manchester Test रद्द होने के बाद पहला बयान जारी किया, जिसमें उसने स्पष्ट तौर पर अपनी टीम को विजेता घोषित किया था। हालांकि इसके बाद उसने ये बात प्रेस रिलीज से हटा दी। लेकिन ये बात तो तय लग रही है कि इंग्लैंड खुद को मैनचेस्टर टेस्ट का विजेता मानकर चल रही है।

आईसीसी करेगी विजेता का फैसला

Manchester Test

एक ओर जहां इंग्लैंड खुद को Manchester Test का विनर मान रहा है, तो वहीं भारत जिस लय में था, उसके अनुसार उसके लिए मैनचेस्ट में जीत दर्ज करने के काफी चांसेस थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई रद्द हुए टेस्ट मैच को भारत के अगले इंग्लैंड दौरे पर आयोजित कराने का विचार कर सकती है। लेकिन अब इस सीरीज के भविष्य का फैसला आईसीसी के हाथों में सौंप दिया गया है।

टीम इंडिया इंग्लैंड क्रिकेट टीम' इंग्लैंड बनाम भारत