MAL vs THAI: चीन में जारी एशिया गेम्स के 19वें सीजन (Asian Games 2023) में ऐसे-अइस रिकॉर्ड्स कायम हो रहे हैं, जो किसी भी फैन के लिए हैरान करने वाले हैं। टूर्नामेंट में खेले जा रहे क्रिकेट मुकाबलों में भी खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जहां पहले नेपाल ने ऐतिहासिक पारी खेली थी, वहीं अब 2 अक्टूबर को मलेशिया ने थाइलैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड बना दिया है। हांगज़ू के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें मलेशिया (MAL vs THAI) ने 194 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की।
MAL vs THAI: सैय्यद अज़ीज़ ने ठोका तूफानी शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मलेशिया (MAL vs THAI) ने आक्रमक अंदाज में पारी का आगाज किया। ज़ुबैदी ज़ुल्फ़िकली और सैय्यद अज़ीज़ ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। इसके बाद ज़ुबैदी ज़ुल्फ़िकली 31 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए मोहम्मद आमिर ने खुलकर बल्लेबाज की और 25 गेंदों में 55 रन की तूफ़ानी पारी खेली। इसी बीच सैय्यद अज़ीज़ ने अपना शतक भी पूरा कर लिया।
उन्होंने 56 गेंदों में 13 चौके और 9 छक्के उड़ाते हुए 126 रन कूट डाले। इसी के साथ उन्होंने मलेशिया के लिए इतिहास रच दिया। क्योंकि मलेशिया की ओर से सबसे बड़े स्कोर की पारी रही। उनसे पहले मई 2023 में वीरेंद्र सिंह ने इंडोनेशियन गेंदबाजों का सामना कर 62 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के के दम पर नाबाद 116 रन बनाए थे। मोहम्मद आमिर और सैय्यद अज़ीज़ की धुआंधार पारी के बूते मलेशिया ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 269 का टारगेट सेट किया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
MAL vs THAI: मलेशिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
मलेशिया (MAL vs THAI) द्वारा दिए गए पहाड़नुमा स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी थाईलैंड की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप हुई। 8 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा चुकी ये टीम पूरे 20 ओवर मैदान पर टिक जाने के बाद भी 100 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी। मलेशियाई गेंदबाजों ने थाई की बल्लेबाजों को खूब तंग किया। जिसके चलते थाईलैंड 9 विकेट गंवाकर 74 रन ही बनाई। लिहाजा, उसको 194 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मलेशिया के लिए विजय उन्नी, वीरेंदीप सिंह और अहमद फैज ने 2-2 विकेट निकाली। मोहम्मद आमिर के हाथ भी एक सफलता लगी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा