Team India: एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड का आखिरी मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. अब तक सुपर 4 में कई रोमांच से भरपूर मुकाबले खेले जा चुके हैं. हालांकि एशिया कप 2023 में बांग्लादेश बाहर हो चुकी है और फाइनल में भारत और श्रीलंका अपनी जगह को सुनिश्चित कर चुकी है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) अपना मुकाबला 15 सितंबर को कोलंबों के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी. हालांकि इस मैच के लिए टीम इंडिया की तस्वीर बदल सकती है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India)की तस्वीर थोड़ी अलग हो सकती है. रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों को मौका देंगे, जिन्हें अभी तक एशिया कप 2023 में खेलने का प्रयाप्त मौका नहीं मिला है. क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए आराम दिया जा सकता है. टीम मैनेजमेंट बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों की जगह युवाओं को मौका दे सकता है.
इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, और मोहम्मद सिराज की जगह पर मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, और शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते है. हालांकि मोहम्मद शमी लीग स्टेज में नेपाल के खिलाफ अंतिम एकादश का हिस्सा रह चुके हैं, जबिक शार्दुल ठाकुर भी एशिया कप के तीन मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं.
उन्हें पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया था.वहीं प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार एशिया कप 2023 का हिस्सा हो सकते हैं. बता दें टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के बाद श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 का फाइनल खेलेगी, मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
बांग्लादेश के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा,
यह भी पढ़ें:1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा