IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बुधवार शाम 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच भारत की टीम जीत चुकी है। अब दूसरा मैच जीतकर मेन इन ब्लू की नजर सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करने की होगी। लेकिन इस मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि एक स्टार ऑलराउंडर ने संन्यास लेकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस खिलाड़ी के अचानक संन्यास लेने के फैसले ने क्रिकेट में सभी को चौंका दिया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं
IND vs BAN सीरीज के बीच दिग्गज ऑल-राउंडर ने छोड़ा क्रिकेट
दरअसल भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टी20 सीरीज के बीच बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ उनकी यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज होगी। संन्यास को लेकर महमूदुल्लाह ने कहा कि उन्होंने सीरीज से पहले ही संन्यास के बारे में सोच लिया था।
उन्होंने कप्तान और कोचों से भी इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा, "मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को भी यह विचार दिया। अब इस प्रकार से हटकर केवल वनडे पर ध्यान केंद्रित करने का सही समय है।"
महमुदुल्लाह ने बताया क्या था उनके लिए दुखी पल
उन्होंने यह भी कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत के खिलाफ महज 1 रन से मिली हार सबसे दर्दनाक थी। उन्होंने यह भी कहा कि 2018 निदहास ट्रॉफी उनका पसंदीदा पल था। निदहास ट्रॉफी में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 18 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेली, जिससे बांग्लादेश फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्हें भारत (IND vs BAN) से हार का सामना करना पड़ा।
महमुदुल्लाह के संन्यास लेने की थी अफवाह
बताते चले कि शाकिब अल हसन की तरह महमूदुल्लाह के भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की अफवाह थी। हालांकि, भारत के खिलाफ (IND vs BAN) टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जाने से इन चर्चाओं पर विराम लग गया। लेकिन अब महमुदुल्लाह ने टी20 संन्यास का ऐलान कर दिया है।
12 अक्टूबर को हैदराबाद में होने वाला टी20 मैच उनका आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। उन्होंने 2021 में ही टेस्ट से संन्यास ले लिया था। तो अब वह वनडे क्रिकेट ही खेलते नजर आएंगे। गौरतलब हो कि 38 वर्षीय महमूदुल्लाह ने 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 23.48 की औसत से 2,395 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्द्धशतक शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 40 विकेट भी लिए हैं।
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट से भी शानदार कप्तान बन सकता था Team India का ये खिलाड़ी, लेकिन अब वापसी के पड़े हैं लाले