बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए एक और हौरान करने वाली खबर आई है. दरअसल टीम के एक सीनियर और मशहूर बल्लेबाज ने अचानक से ही टेस्ट करियर को अलविदा कहने का फैसला कर दिया है. यह निर्णय उन्होंने अपने करियर की खेली गई बेहतरीन पारी के अगले दिन ही किया है. उन्होंने इस बारे में अपने साथी खिलाड़ियों को जानकारी दी है.
बांग्लादेश के महमूदुल्लाह ने किया संन्यास का फैसला
दरअसल संन्यास का मन बना चुका यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि बंगलादेशी खिलाड़ी महमूदुल्लाह (Mahmudullah) हैं. जिन्होंने हाल ही में अपने टीम के साथी क्रिकेटरों को बताया है कि, वो अब अपना टेस्ट करियर जारी रखना नहीं चाहते. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे दिन के खेल से पहले अचानक उनकी ओर से दिए इस बयान के बाद टीम प्रबंधन को भी हौरानी हुई है.
दरअसल इस हफ्ते गुरूवार की बात है जब महमूदुल्लाह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 150 रन की शानदार पारी खेली थी. यह उनके टेस्ट करियर का उच्चतम स्कोर है. उन्होंने साल 2009 में पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में उनके रिकॉर्ड की बात करें तो बांग्लादेश की ओर से उन्होंने अब तक 49 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें 33 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2914 रन बनाए हैं.
टेस्ट फॉर्मेट में ऐसा रहा महमूदुल्लाह का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में महमूदुल्लाह के बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. सिर्फ इतना ही नहीं महमूदुल्लाह ने टेस्ट किक्रेट में 43 विकेट भी लिए हैं. उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 51 रन देकर 5 विकेट रहा है. फिलहाल लिमिटेड ओवर के मुकाबले में वो टीम की ओर से खेलेंगे. वनडे में उन्होंने कुल 197 मैच खेले हैं. जिसमें 4410 रन उनके बल्ले से निकले हैं.
इसी के साथ टी20 फॉर्मेट में भी बांग्लादेश टीम के लिए उन्होंने 89 मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में उनके बल्ले से कुल 1507 रन निकले हैं. वनडे में उन्होंने 76 और टी20 में 31 विकेट चटकाने का कारनामा भी अपने नाम दर्ज करवाया है. बता दें कि भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में महमूदुल्लाह का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है.
भारत के खिलाफ महमूदुल्लाह का रहा है अच्छा रिकॉर्ड
टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश के खिलाड़ी महमुदुल्लाह ने 43 की शानदार औसत से 7 टेस्ट मैच में 347 रन बनाए हैं. टेस्ट मैच में उनके बल्ले से निकलने वाले 5 शतकों की बात करें तो दो शतक उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़े हैं. कीवी टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में 49 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 493 रन बनाए हैं. इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 146 रन का रहा है.