Mahipal Lomror ने रणजी में तिहरा शतक जड़ एक साथ बर्बाद किया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, इस सीरीज के लिए मिला भारतीय टीम में मौका

महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) रणजी ट्रॉफी में घरेलू टीम राजस्थान की ओर खेल रहे हैं. उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ खेल गए मैच में 300 रनों की यादगार पारी खेली....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mahipal Lomror ने रणजी में तिहरा शतक जड़ एक साथ बर्बाद किया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, इस सीरीज के लिए मिला भारतीय टीम में मौका

Mahipal Lomror ने रणजी में तिहरा शतक जड़ एक साथ बर्बाद किया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, इस सीरीज के लिए मिला भारतीय टीम में मौका

Mahipal Lomror: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर भारत में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में कई युवा खिलाड़ी अपना करियर सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं. राजस्थान के लिए खेल रहे 24 साल के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) रणजी ट्रॉफी में अपनी क्लास दिखाई है. उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ टीम इंडिया के लिए दरवाजे खटखटा दिए हैं.

Mahipal Lomror ने रणजी में जड़ा तिहरा शतक

Mahipal Lomror ने रणजी में जड़ा तिहरा शतक

महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) रणजी ट्रॉफी में घरेलू टीम राजस्थान की ओर खेल रहे हैं. उतराखंड़ के खिलाफ खेल गए मैच में 24 वर्षीय बल्लेबाज का जलवा देखने को मिला. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी क्लास दिखाते हुए चयनकर्ताओं का राजी करने की कोशिश की है. जी हां, उनके बल्ले तिहरा शतक देखने को मिला हैं. महिपाल लोमरोर 360 गेंदों का सामना करते हुए 300 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के लगाए.

टीम इंडिया के लिए पेश की दावेदारी, इन 3 प्लेयर्स के लिए बने खतरा

महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) एक प्रतिभा खिलाड़ी है. उनके पास कमाल की टेक्निक है. उनके पास कई तरह के शॉट्स है जिनसे वह जमकर रन बटोरते हैं. इतना ही टेस्ट में लंबी पारी खेलने की माद्दा रखते हैं. लाल बॉल क्रिकेट में कमाल का टेम्परामेंट है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में ट्रिपल शतक जड़ टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा दिए हैं. उन्हें आने वाले दिनों में भारतीय टीम में चुना जा सकता है. उनके टीम में शामिल होने के बाद मध्य क्रम में सरफराज खान, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल की जगह खतरे में पड़ सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता चांस 

इंग्लैंड की टीम को अगले साल जनवरी में भारत के दौरे पर आना है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. जिसमें महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) का सिलेक्शन हो सकता है. उन्होंने लाल बॉल क्रिकेट में कमाल की बैटिंग की है. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें इस सीरीज में शामिल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़े: IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट को हल्के में लेकर हुआ भारत की C टीम का ऐलान, यशस्वी बने कप्तान, तो 5 करेंगे डेब्यू

Ranji trophy Ind vs Eng Mahipal Lomror