आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं। पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक मेगा टूर्नामेंट खेला जाएगा। सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुट गई है। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने विश्वकप (World Cup 2023) के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम में एक भारतीय खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। ये खिलाड़ी अगले महीने से इंग्लिश टीम के लिए खेलते हुए नज़र आने वाला है।
World Cup 2023 से पहले इंग्लैंड टीम में हुई भारतीय खिलाड़ी की एंट्री
जिस खिलाड़ी का हम जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम है महिका गौर (Mahika Gaur)। भारतीय मूल की ये तेज गेंदबाज महज 17 साल की है और जल्द ही इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाली है। दरअसल, हाल ही में खेले गए द हंड्रेड में इस गेंदबाज ने धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया था। जिसके चलते इसे श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है। महिका गौर को पहली बार इंग्लैंड टीम का हिस्सा बनाया गया है। 17 साल की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट और 100 ओवर के क्रिकेट में विस्फोटक प्रदर्शन करने के बाद टीम में जगह बनाई है।
Two exciting new faces! 😁
— England Cricket (@englandcricket) August 18, 2023
Mahika Gaur 👋
Bess Heath 👋
🏴 #ENGvSL 🇱🇰 pic.twitter.com/B4M9fT4o3q
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
कौन है महिका गौर?
भारतीय मूल की महिका गौर (Mahika Gaur) के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है, जिसकी वजह उनको इंग्लैंड टीम में जगह मिल सकी। हालांकि, उन्होंने यूएई टीम के लिए भी क्रिकेट खेला है। महिका गौर साउथ अफ्रीका में हुए आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में यूएई के लिए खेलते नज़र आई थी। 2019 से 2022 के बीच यूएई इस गेंदबाज ने नौ विकेट लिए हैं। इसके अलावा द हंड्रेड में छह फुट की इस गेंदबाज ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए प्रदर्शन किया था। मुख्य टीम का हिस्सा बनने से पहले महिका गौर इंग्लैंड ए टीम से भी जुड़ चुकी हैं।
कोच आए तारीफ करते नज़र
इंग्लैंड की मुख्य कोच जॉन लुईस भी महिका गौर (Mahika Gaur) की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए नज़र आए। उन्होंने कहा कि माहिका टैलेंटेड गेंदबाज हैं. महिला क्रिकेट में 6 फ़ुट से अधिक कद के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज दुर्लभ हैं और माहिका ने हाल में लगातार दिखाया है कि वो नई गेंद से काफी असरदार हैं. अगले साल विश्व कप है और हमें लगातार स्क्वॉड के विकास और युवा खिलाड़ियों को अधिक अनुभवी बनाने की सोच रखनी चाहिए। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महिका गौर को श्रीलंका दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं!
श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम
टी20 टीम: हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, मैया बाउचर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, लॉरेन फाइलर, माहिका गौर, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, इस्सी वोंग और डैनी व्याट.
वनडे टीम: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, लॉरेन फाइलर, माहिका गौर, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब और नेट साइवर-ब्रंट.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर