आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से जीत हासिल करके इस साल का खिताब अपने नाम किया, इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड बना दिया। मैच में जीत के बाद टीम के सभी खिलाड़ी काफी खुस नजर आए।
मुंबई के खिलाड़ियों ने किया कमाल का प्रदर्शन
मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने पहले टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स के सामने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया। जिसके बदौलत दिल्ली निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस ने मैच में शानदार जीत दर्ज की।
मुंबई इंडियंस के जीत में खिलाड़ियों के अलावा उन लोगों का भी अहम योगदान था, जो मैदान से बाहर खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर और मजबूत कर रहे थे। हम बात कर रहे है टीम के कोचिंग स्टाफ के बारे में जिसमें महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज पूर्व क्रिकेटर मौजूद थे। इसी क्रम में मैच में जीत के बाद जब महेला से मैच के बारे में पूछा गया तो वह काफी बेहतरीन जवाब दिए।
महेला जयवर्धने ने दिल्ली को दी बधाई
मैच में जीत के बाद बोलते हुए महेला जयवर्धने ने कहा की-
"यह एक कठिन टूर्नामेंट था, विषम वर्षों के बारे में मुंबई इंडियंस के प्रति कई सारे अंधविश्वास थे मुझे रिकी पोंटिंग और उनकी टीम को बधाई देना है उनका यह सीजन काफी शानदार रहा वह मैच में आज कड़े प्रतिबंध थे, हमारे पास इस मैच के लिए एक शानदार तैयारी थी और हमने उन्हें अच्छी तरह से प्रबंधित करने की कोशिश की और यह सुनिश्चित किया था कि मैच में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करें"
जयवर्धने ने की मुंबई के खिलाड़ियों की तारीफ
इसी क्रम में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा-
"मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के डीएनए में लंबे समय से बीग हिटिंग रही है, हमने इसे संतुलित करने के लिए थोड़ा सा टच प्ले लाने की कोशिश की है। हम मुंबई इंडियंस का इसके लिए शुक्रगुजार हैं जिसने हमें अपने साथ जोड़ा। सभी खिलाड़ी मैच के दौरान अपनी भूमिका है समझते हैं"
"हमारे पास एक अच्छा नेतृत्व और टीम है और सबसे अच्छी बात कि हमारे पास एक बेहतरीन सहायक स्टाफ है। जिसने उन्हें बेहतरीन मदद की। टीम के खिलाड़ियों ने इस कड़ी मेहनत की और कड़ी मेहनत का परिणाम आज टीम को मिला"