IPL 2025 से पहले रिटेंशन का हुआ ऐलान, मयंक-पडिक्कल समेत इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Published - 22 Jul 2024, 07:23 AM

IPL 2025 से पहले जारी हुई रिटेंशन का हुआ ऐलान, मयंक-पडिक्कल समेत इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन की सुगबुगाहट अभी तेज हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बड़ी नीलामी से पहले इस महीने के अंत में फ्रेंचाइजियों के साथ मीटिंग कर सकता है. उससे पहले सभी टीमों को रिटेंशन लिस्ट BCCI को सौंपनी होगी. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल समेत इन प्लेयर्स को आगामी सीजन से पहले रिटेन कर लिया गया है.

IPL 2025 से जारी हुई रिटेंशन लिस्ट

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरूआत मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है.
  • लेकिन, उससे पहले महाराजा ट्राफी केएससीए टी20 (Maharaja Trophy T20 2024) के तीसरे सीजन की शुरूआत 15 अगस्त से होगी.
  • इस टूर्नामेंट के मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कराए जाएंगे. इस बीच फ्रेंचाइडियों ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है.

चिन्नास्वामी में होंगे मैच

  • महाराजा ट्राफी केएससीए टी20 में युवा खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका होगा कि IPL 2025 से पहले फ्रेंचाइजियों आकर्षित करें.
  • ताकि मेगा ऑक्शन में कर्नाटका के खिलाड़ियों पर उंची बोली लगाई जा सकें.
  • बता दें कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फैंस के मन में एक सवाल चल रहा हैं कि महाराजा ट्रॉफी टी20 2024 के मैच कहां होंगे?
  • पिछले संस्करण की तरह,महाराजा ट्रॉफी टी20 के तीसरे संस्करण के सभी मैच बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
  • जिसमें नॉकआउट मुकाबलों को भी शामिल किया गया.

यहां देखे कौन-सी टीम ने किस प्लेयर को किया रिटेन?

हुबल टाइगर्स

  • कप्तान मनीष पांडे,
  • श्रीजिथ केएल
  • मानवंथ कुमार
  • विद्वथ कावेरप्पा

मैसूर वारियर्स

  • कप्तान करूण नायर,
  • सीए कार्ति
  • एसयू कार्तिक
  • मनोज भंडागे

गुलबर्गा मिस्टिक्स

  • देवदत्त पडीक्कल
  • विशाक विजयकुमार
  • समारन रवि
  • अनीष केवी

शिवामोगा लायंस

  • अभिनव मनोहर
  • निहाल उल्लाल
  • शिवराज
  • वासुकी कौशिक

बेंगलुरु ब्लास्टर्स

  • मंयक अग्रवाल
  • सूरज आहुजा
  • शुभांग हेगडे
  • मोहसिन खान

यह भी पढ़े: गौतम गंभीर ने सरेआम रोहित-विराट को दी चेतावनी, नहीं किया ये काम तो हो जाएगी टीम इंडिया से छुट्टी

Tagged:

ksca T20 Auction Maharaja Trophy T20 2024
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर