Gautam Gambhir: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 27 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया आज यानि 22 जुलाई को कोलंबो के लिए रवाना हो सकती है.
उससे पहले अजीत अगरकर और नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें पत्रकारों ने उनसे खिलाड़ियों को रेस्ट दिए जाने के प्लान के बारे में पूछा गया. जिस पर गंभीर का जवाब चौंकाने वाला था.
Gautam Gambhir प्लेयर्स के रेस्ट लेने पर तोड़ी चुप्पी
- टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों आराम दिया गया था. जिम्बाब्वे दौरे पर विराट-रोहित को रेस्ट दिया गया था.
- जिनकी अब श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में वापसी हो गई है. लेकिन, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्लेयर्स को रेस्ट दिए जाने पर अपनी मंशा साफ करते हुए कहा,
”जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज है इसीलिए उन्हें आराम दिया जा सकता है. लेकिन बल्लेबाज अगर फिट है तो ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए, रोहित और विराट अब सिर्फ टेस्ट-वनडे खेलेंगे. मैं चाहता हूं कि अब वो ज्यादा से ज्यादा मैच खेले.”
सर्या को कप्तान बनाए जाने पर दी बधाई
- रोहित शर्मा के टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद हार्दिक पांड्या का नाम कप्तान के तौर पर सबसे आगे चल रहा था.
- वह रोहित की गैर-हाजिरी में सफेद बॉल क्रिकेट में टीम की कमान संभाल रहे थे. पांड्या का श्रीलंका दौरे पर कप्तान बनना तय माना जा रहा था.
- लेकिन, उनकी फिटनेस को ध्यान में रखकर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया गया.
- जिस पर काफी हंगामा देखने को मिला. वहीं अब प्रेस कॉन्फ्रेंस पर इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा,
“हार्दिक हमेशा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. उनके जैसे कौशल पाना मुश्किल है. उनकी फिटनेस पिछले कुछ समय से समस्या रही है.
उम्मीद है कि उनका प्रदर्शन किसी भी चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है. हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो ज्यादातर मौकों पर उपलब्ध रहे. इसलिए सूर्या को कप्तान बनाया गया है.”
श्रीलंका के खिलाफ के सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.