67 सालों में पहली बार Madhya Pradesh ने रचा इतिहास, CM चौहान समेत फैंस के बधाई देने का सिलसिला जारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Madhya Pradesh Trend on Twitter After Won the Ranji Trophy Final 2022 vs MUM

Madhya Pradesh: रणजी ट्रॉफी को लंबे अरसे बाद नया विजेता मिला है. 5 दिन तक चली लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार मध्यप्रदेश ने वो इतिहास रच दिया जो बाकी टीमें करने से चूक गई. 41 बार की चैंपियन मुंबई को फाइनल में कड़ी टक्कर देते हुए एमपी ने 88 साल के इतिहास में पहली बार इस ट्रॉफी अपने नाम किया है. अभी तक इस पर मुंबई टीम का दबदबा रहा था.

लेकिन, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने इतिहास बदल दिया है और ये भी साबित कर दिया है कि अगर किसी मंजिल को पाना है तो पूरा जोर लगा दो. अपनी इस जीत के लिए सोशल मीडिया पर भी एमपी टीम छाई हुई है और नेता से लेकर फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.

Madhya Pradesh ने 67 सालों के इतिहास में पहली बार रचा इतिहास

Madhya Pradesh Trend on Twitter

रणजी ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला मध्यप्रदेश और मुंबई (MP vs MI) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन, जीत सिर्फ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की हुई. इस खिताबी मुकाबले में एमपी टीम के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने पहली पारी में 122 रन बनाए और दूसरी पारी में नाबाद 30 रन बनाकर टीम को ट्रॉफी तक पहुंचाया. इस जीत ने टीम के फैंस एक नया तोहफा दिया है जिसे पाकर लोग खुश हैं और सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ में जमकर कसीदे भी पढ़ रहे हैं.

Madhya Pradesh टीम को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

Madhya Pradesh Team