IPL 2022 का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। इससे पहले फरवरी में होने वाले मैगा ऑक्शन में इस बार 8 के बजाए 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। चूंकि लखनऊ (Lucknow Team) और अहमदाबाद की दो नई टीमें इस सीजन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। हालांकि इससे पहले अब रिपोर्ट्स के माध्यम से संजीव गोयनका की Lucknow आधारित फ्रेंचाइजी का नाम और कप्तान का नाम सामने आ चुका है।
केएल राहुल होंगे Lucknow टीम के कप्तान
आईपीएल 2022 को और भी रोमांचक बनाने के लिए दो नई टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में नई टीमों के नाम व उनके कप्तान के नाम को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। इस बीच संजीव गोयनका द्वारा खरीदी गई Lucknow Team के कप्तान का नाम सामने आ गया है।
NBT की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है। हालांकि ये नाम चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि जब से राहुल पंजाब से रिलीज हुए हैं। तभी से लगातार ये खबरें सामने आ रही थी कि राहुल लखनऊ या अहमदाबाद में से किसी टीम के कप्तान बन सकते हैं। बताते चलें, केएल बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह कंसिस्टेंटली आईपीएल में हर जगह रन बना रहे हैं। इसके अलावा मौजूदा समय में वह जोहान्सबर्ग टेस्ट में भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इसके बाद ODI सीरीज में भी वह भारत का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
टीम का नाम लखनऊ लायंस XI
NBT की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ ने अपनी टीम का नाम 'लखनऊ लायंस XI' (Lucknow Lions XI) रखा है। हाल ही में लखनऊ टीम ने ट्विटर हैंडिल पर फैंस को फ्रेंचाइजी का नाम सुझाने को कहा था। जिसपर फैंस ने भर-भर के कमेंट किए और कई नाम सुझाए।
हालांकि अभी तक फ्रेंचाइजी ने खुद फ्रेंचाइजी के नाम व कप्तान को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। बताते चलें, लखनऊ के लिए संजीव गोयनका ग्रुप की ओर से करीब 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। पहले भी संजीव गोयनका ग्रुप आईपीएल में राइज़िंग पुणे जाइंट्स को खरीद चुके हैं।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score