IPL 2022: मैगा ऑक्शन से पहले इन 3 खिलाड़ियों को Lucknow की टीम जोड़ सकती है साथ, नंबर-1 को सौंपी जा सकती है कप्तानी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022 Auction

IPL 2022: आईपीएल की 8 पुरानी टीमें अपने हिस्से के खिलाड़ी रिटेन कर चुकी हैं. वही अब नई टीमों की बारी है. BCCI के नियम के मुताबिक लखनऊ की टीम (Lucknow Team) को रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से कोई भी तीन खिलाड़ी चुन सकती हैं.

इसमें दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी हो सकता है. वहीं दो भारतीयों में एक अनकैप्‍ड खिलाड़ी यानी जिस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल डेब्‍यू न किया हो. आइये जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी, जिन्हें नई टीम ऑक्शन (IPL 2022 Auction) से पहले ही अपने साथ जोड़ सकती है?

Lucknow की टीम केएल राहुल को दे सकती हैं मौका

KL Rahul

भारतीय टीमन के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया हैं. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे है कि आईपीएल की नई टीम लखनऊ  (Lucknow Team) केएल राहुल को बतौर कप्तान मौका दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल का नाम कप्तान के तौर पर फाइनल माना जा रहा है. जैसी ही BCCI की तरफ से हरी झंड़ी मिलेगी, वैसे ही लखनऊ की कप्तान के नाम का ऐलान कर देगी.

लखनऊ की टीम  (Lucknow Team) केएल राहुल को बतौर कप्तान चुनना फायदे का सौदा होगा. क्योंकि  केएल राहुल ने आईपीएल  में पंजाब के कप्तान थे. उन्हें कप्तानी का भी अनुभव है और बल्लेबाज के साथ साथ अच्छे विकेटकीपर भी है.  केएल राहुल का आईपीएल में पिछले 3-4 सीजन शानदार रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2018 में पंजाब किंग्स के लिए अपने डेब्यू सीज़न में 659 रन बनाए और उसके बाद मार्की टूर्नामेंट के अगले तीन संस्करणों में 593, 670 और 626 रन बनाए.

अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल नई टीम Lucknow में हो सकते हैं शामिल

Yuzvendr

लखनऊ की टीम मेगा ऑक्‍शन से पहले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी खरीद सकती हैं. केएल राहुल के बाद जिस नाम सबसे ज्‍यादा चर्चा हो रही है, वो युजवेंद्र चहल हैं. युजवेंद्र चहल पिछले कई साल से विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस साल आरसीबी उन्‍हें रिटेन नहीं किया गया. अब खबरें इस तरह की आ रही हैं कि युजवेंद्र चहल लखनऊ के लिए खेल सकते हैं.

स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल के पास अनुभव  की कोई कमी नहीं हैं, उन्होंने अब तक भारत के लिए 114 आईपीएल मैचों में 4/25 के सर्वश्रेष्ठ और 7.59 की अर्थव्यवस्था के साथ 139 विकेट लिए हैं.

 विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जोड़ सकती हैं फ्रेंचाइजी

Shreyas Iyer-MOM

लखनऊ की टीम भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को नीलामी से पहले टीम में शामिल करना चाहेगी. श्रेयस अय्यर फिलहाल फॉर्म में हैं. उन्होंने अपने पहले टेस्ट डेब्यू में शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया हैं. IPL 2022 से पहले टूर्नामेंट में शामिल होने वाली लखनऊ की टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने  दिल्ली कैपिटल्स को नए मुकाम पर पहुंचाया. 2018 में उन्होंने DC की कप्तानी संभाली और 2019 में 7 साल बाद टॉप-4 में पहुंचाया.आईपीएल रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने 87 मैचों में 124 की स्ट्राइक रेट और 31.7 के औसत से 2375 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर एक शानदार बल्लेबाज है. जिन्हें लखनऊ की टीम हरल हाल में अपनी टीम शामिल कर बैटिंग को और मजबूत करना चाहेगी.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

kl rahul shreyas iyer Yuzvendra Chahal IPL 2022 Lucknow Team