आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction ) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम के हाथ कई बड़े खिलाड़ी टीम में शामिल हुए हैं. जो आईपीएल के 15वें सीजन में अपनी बल्लेबाजी से धमाल दिखा सकते हैं. इनकी प्लेइंग इलेवन हमेशा बेहद संतुलित नजर आने वाली है. टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में है और मार्क स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को लखनऊ ने ड्राफ्ट में शामिल किया था. साथ ही आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में भी कई बड़े सितारे टीम के साथ जुड़े हैं.
यह देखना बाकी है कि उनकी बाकी प्लेइंग इलेवन कैसी होगी. इन टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी कौन करेगा. ये एक एक मुश्किल सवाल हो सकता है. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम अपनी नंबर-3 बल्लेबाजी करने बल्लेबाजी करने वाले मसले को हल करने की कोशिश करेगी, क्योंकि इनके पास इस नंबर पर पर बल्लेबाजी करने के लिए कई विकल्प हैं. आईये हम उन तीन बल्लेबाजों पर एक नज़र डालते हैं जो स्थान पर खेल सकते हैं.
1. मनीष पांडे
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए नंबर 3 तीन पर बल्लेबाजी करने लिए मनीष पांडे (Manish Pandey) पहली पसंद हो सकते हैं. मनीष पांडे अनुभवी बल्लेबाज हैं आईपीएल में काफी मैच भी खेल चुके हैं. लखनऊ की टीम हर हाल में इनके अनुभव का फायदा उठाया चाहेगी.
हालांकि उन्होंने आईपीएल टीमों के लिए ओपनिंग की है और कई बार नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है, लेकिन उनके नंबर 3 के आंकड़े सबसे अलग हैं, जिससे वह एक स्वचालित पसंद बन गए हैं. उन्होंने नंबर 3 पर खेले 66 मैचों में खेले जिसमें उनका औसत 34.17 और 125.25 के स्ट्राइक रेट रहा हैं. इस दौरान मनीष पांडे ने 1845 रन बनाए हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) आईपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पांडे ने साल 2009 में शतक जड़ डाला था. मनीष पांडे अपने आईपीएल करियर में 154 मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 30 की औसत से 3560 रन बनाए हैं. मिडल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर 33 वर्षीय ये बल्लेबाज पारी को समझ बूझ से आगे ले जाने के साथ ही विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकता है.
2. दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. फ्रेंचाइंजी इस बल्लेबाज की काबिलियत को जानती है. मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाज को अच्छी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है.
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम इन्हें भी तीन नंबर पर खिलाने का विचार कर सकती है. ये विकल्प भी बुरा नहीं होगा. क्योंकि नंबर 3 पर उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा है. एक आक्रमणकारी बल्लेबाज, दीपक हुड्डा पारी को बड़े रनों के लिए गिना जा सकता है, साथ ही बीच के ओवरों में स्कोरबोर्ड को चलाते रहते हैं.
हुड्डा ने नंबर 3 पर चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 153.66 की औसत स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए हैं. हुड्डा ने भले ही 2021 में पंजाब किंग्स के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन दीपक हुड्डा नंबर-3 बल्लेबाजी करने के लिए सक्षम हैं. दीपक हुड्डा का अगर सही तरीके से स्क्वाड में इस्तेमाल किया गया तो ये काफी असरदार भी साबित हो सकते हैं.
3. एविन लुईस
वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (Evin Lewis) को अपने साथ जोड़ा है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज भी नंबर तीन के लिए एक विकल्प हो सकता है, जिस पर एलएसजी विचार कर सकती है.
एविन लुईस ने आईपीएल में 18 मैच खेले हैं और 144.44 की औसत से 533 रन बनाए हैं उन्हें नंबर 3 पर खिलाया जा सकता है, एविन लुईस विस्फोटक बल्लेबाजी और बाउंड्री लगाने के लिए जाने जाते हैं.
ये किसी भी स्लॉट पर बल्लेबाजी कर सकते है. वहीं सीपीएल में सेंट किट्स से खेलते हुए लुईस ने 11 मैच में 47 की औसत से 426 रन बनाए. एक शतक और 3 अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 163 का रहा. 25 चौके और 38 छक्के जड़ दिए. लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम प्लेइंग 11 में शामिल कर बल्लेबाजी मजबूत करना चाहेगा.