IPL 2022: Lucknow Super Giants ने लॉन्च किया 'LOGO', कुछ इस अंदाज में आया नजर, देखें VIDEO
Published - 31 Jan 2022, 12:21 PM

Table of Contents
आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी होनी है और उससे पहले नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपना लोगो जारी कर दिया है. 12-13 फरवरी को इस सीजन की सबसे बड़ी मेगा नीलामी होगी. जिसमें 8 के बजाय कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) भी शामिल होगी. 15वें सीजन में पहली बार हिस्सा लेने के लिए ये टीम पूरी तरह से तैयार है. इसका अंदाजा इस फ्रेंचाइजी के हालिया वीडियो से लगा सकते हैं.
तिरंगे से सजा नजर आया टीम का LOGO
दरअसल आईपीएल 2022 के इस सीजन से जुड़ने जा रही नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपना LOGO सोमवार को लॉन्च किया है. आरपी संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाली इस फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर लोगो से जुड़ी दिलचस्प कहानी को भी साझा किया है. टीम की ओर से रिलीज किए गए इस लोगो में एक बल्ला दिखाई दे रहा है.
Soaring towards greatness. 💪🏼
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 31, 2022
Lucknow Super Giants is all set to stretch its wings. 🔥
Prepare for greatness! 👊🏼#LucknowSuperGiants #IPL pic.twitter.com/kqmkyZX6Yi
इस बल्ले पर तिरंगे की तरह पंख लगाए गए हैं. नीचे की तरफ फ्रेंचाइजी का पूरा नाम लिखा है. यानी इस टीम में देश और राज्य दोनों की पहचान साफ दिख रही है. फैंस को लखनऊ टीम का ये लोगो बेहद पसंद आ रहा है.
फैंस को खास मैसेज दे रहा है नई टीम का ये लोगो
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की ओर से साझा किए गए पहले ऑफिशियल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गेंद आग उगलती हुई बल्ले पर छूती है जो तलवार की तरह धार लिए हुए है. लोगो में एक बल्ला है जिसके बीचों-बीच गेंद नजर आ रही है. सबसे नीचे की तरफ फ्रेंचाइजी का पूरा नाम लिखा है जिसे नीला रंग दिया गया है.
इसके साथ ही एक खास मैजेस देते हुए फैंस को ये बताया गया है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी का लोगो प्राचीन भारत की पौराणिक कथाओं से प्रेरित है. इसमें पक्षी गरुड़- जिसकी हवा में रफ्तार सबसे तेज मानी जाती है, बैठा है. गरुड़ ने हमें टीम के पंखों वाला प्रतीक बनाने के लिए प्रेरित किया है. गरुड़ हर भारतीय संस्कृति में सर्वव्यापी है. इकाई के तिरंगे पंख प्रतीकात्मक रूप से इस टीम की अखिल भारतीय अपील का प्रतिनिधित्व करते हैं.’
देश को एकजुट करती है ये टीम
इसमें ये भी लिखा गया गया है कि, ‘पक्षी के शरीर को नीले रंग के बल्ले से क्रिकेट को दर्शाने के लिए बनाया गया है. नारंगी रंग की सीम के साथ एक लाल गेंद भी है. यह एक शुभ ‘जय तिलक’ की तरह है. ये टीम हर भारतीय की टीम है. यह एक ऐसी टीम है जो देश को एकजुट करती है.’