IPL2022: लखनऊ सुपर जाइंट्स की फर्स्ट च्वॉइस 3 विदेशी प्लेयर, जो टीम को दिला सकते हैं IPL खिताब

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Lucknow Super Giants logo

आईपीएल 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) भी हिस्सा लेने जा रही है. इस टीम की कमान पंजाब टीम के पूर्व कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)  संभालते हुए नजर आएंगे. आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स ने केएल राहुल पर भरोसा जताते हुए टीम का कप्तान बनाया है.

मेगा ऑक्शन के महाकुंभ में फ्रेंचाइजी ने काफी अच्छी टीम सजाई है. कई बड़े खिलाड़ियों को खरीद कर अपनी टीम में जोड़ा है. कप्तान केएल राहुल के लिए इस बार कई चनौतियों से होकर गुजरना पड़ सकता है. क्योंकि इस बार टीम ने 7 विदेश खिलाड़ियों को खरीद कर अपनी टीम के साथ जोड़ा है.

जिसमें कई बड़े खिलाड़ी शामिल है. लेकिन इन सबक को प्लेइंग इलेवन में जगह देना कप्तान के लिए मुश्किल सवाल हो सकता है. वही ऐसे तीन बड़े विदेशी खिलाड़ी हैं. जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम को प्लेइंग इलेवन में करना पड़ेगा. ये हैं वो 3 विदेशी खिलाड़ी (Foreign Player)जिन्हें टीम में मिल सकती हैं जगह।

मार्कस स्टोइनिस

आईपीएल 2021

लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे उपर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis )का नाम होगा. क्योंकि इस खिलाड़ी 11 करोड़ में रिटेन किया था.

जिसका प्लेइंग-11 में खेलना लगभग तय माना जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंड़र मार्कस स्टोइनिस लखनऊ की टीम के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं. यह खिलाड़ी बल्ले और बॉल से दोनों में जौहर दिखाने में माहिर हैं. मार्कस स्टोइनिस आईपीएल के कई मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

वे इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. अगर उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें, तो यह काफी अच्छा रहा है. स्टोइनिस ने अब तक खेले 56 मैचों में 30 विकेट लिए हैं. इसके साथ-साथ 914 रन भी बनाए हैं. वहीं केएल राहुल की टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. मार्कस स्टोइनिस अपने दम पर कई मैच जीताए है.

क्विटंन डीकॉक

Chris Lynn

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डीकॉक (Quinton DeKock) अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. जिन्हों साउथ अफ्रीका में भारत खिलाफ कई अच्छी पारियां खेलते शतक भी बनाया. क्विटंन डीकॉक को लखनऊ की टीम में मेगा ऑक्शन में खरीद लिया.

लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम विदेशी खिलाड़ियों में इस खिलाड़ी को भी प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है. बल्लेबाज क्विटंन डीकॉक ने मुंबई के धाकड़ बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार होते हैं, जो इस साल लखनऊ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने पिछले सीजन के 11 मैचों में 297 रन बनाए थे.

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डीकॉक (Quinton DeKock)  के आईपीएल करियर पर नजर डाली जाए तो डिकॉक 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं. डीकॉक  ने77 आईपीएल मैचों में 31.33 के औसत से 2256 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.93 का रहा है. आईपीएल में उनका सबसे बड़ा स्कोर 108 रन है. वह एक शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं.

जेसन होल्डर

Jason Holder

वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (Jason Holder) एक धाकड़ ऑलराउंडर है. जो अपनी काबिलियत पर मैच का रूख बदलने का दमखम रखते है. आईपीएल में इन्हें लंबे लंबे छक्के मारते हुए देखा गया हैं. वहीं इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है.

इस बेहतरी ऑलराउंड़र को लखनऊ की टीम बाहर बैठाने की गलती नहीं करेगी. पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने हैदराबाद के लिए बेहतरीन खेल दिखाया था. जेसन होल्डर ने शानदार बॉलिंग की थी.

पिछले सीजन में होल्डर टीम ने उन्हें रीलीज कर दिया था. 2021 सीजन में 8 मैच खेलकर 16 विकेट हासिल किए थे. वहीं होल्डर के आईपीएल करिअर की बात करें, तो उन्होंने इस लीग में कुल 26 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 22.45 की औसत से 35 विकेट हासिल किया है. इस दौरान उनका इकॉनमी 8.20 का रहा है.

Jason Holder kl rahul lucknow super giants