ये 5 खिलाड़ी Lucknow Super Giants को दिला सकते हैं IPL 2022 का पहला खिताब, नंबर-2 के पास है बेहतरीन अनुभव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2022: Lucknow Super Giants ने 15वें सीजन से पहले की CM योगी से मुलाकात, भेंट किया टीम का पहला बल्ला

Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें ऐडिशन का बिगुल बज चुका है। दुनिया भर के लोग अब 26 मार्च का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि इसी दिन आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल का 15 सीजन काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस सीजन में 10 टीमें आपस में खिताब के लिए भिड़ेंगी।

आज हम आईपीएल की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बारे में बात करने वाले हैं। आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताना चाहते हैं जो लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को डेब्यू सीजन में खिताब दिलवा सकते हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर....

ये 5 खिलाड़ी Lucknow Super Giants को दिला सकते हैं ट्रॉफी

  1. केएल राहुल (KL Rahul)

KL Rahul

इस लिस्ट में पहला नाम नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल का है। केएल राहुल 2018 के बाद से आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से एक हैं। उन्होंने फ्रैंचाइज़ी के साथ रहने के दौरान पंजाब किंग्स के लिए 2000 से अधिक रन बनाए हैं और आईपीएल 2022 में भारत के लिए सभी प्रारूपों में एस्टाब्लिशड क्रिकेटरों में से एक हैं।

बीते 3 सालों से पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी करने वाले केएल राहुल को मेजबान के तौर पर खासा अनुभव है। लेकिन, इस बार उन्होंने ऑक्शन में जाने का फैसला किया था. हालांकि नीलामी से पहले ही नई फ्रेंचाइजी ने उन्हें 17 करोड़ की मोटी रकम देकर खुद से जोड़ लिया था। ऐसे में इस बार वो सिर्फ टीम का नेतृत्व करते ही नहीं बल्कि बतौर बल्लेबाज भी खास भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

ये फ्रेंचाइजी का डेब्यू सीजन होगा और केएल राहुल टीम को खिताब जिताने के लिए अपनी पूरी मेहनत झोंकते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि बतौर कप्तान उन्होंने पंजाब को एक भी ट्रॉफी नहीं जिताई है। लेकिन, इस बार खुद को उन्हें साबित करने का मौका होगा और बल्ले से लखनऊ को आईपीएल का खिताब जिताने में मदद करेंगे। क्योंकि इस बार टीम का न सिर्फ बल्लेबाजी क्रम बल्कि गेंदबाजी क्रम भी बेहद मजबूत नजर आ रहा है।

  1. क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)

RCB

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के रूप में मुंबई इंडियंस के साथ बोली-प्रक्रिया में जीत हासिल की। क्विंटन डी कॉक का नाम इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। उम्मीद है कि लखनऊ को केएल राहुल के साथ मिलकर क्विंटन डी कॉक बेहतरीन शुरूआत दिलाएंगे.

इन दिनों वो जबरदस्त फॉर्म में भी हैं. आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में लंबे सालों का अनुभव रहा है. खास बात ये है कि ये जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने की काबिलियत रखती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि क्विंटन डी कॉक अपनी बलेबाज़ी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को ट्रॉफी जिताने की क्षमता रखते हैं।

डी कॉक के आईपीएल करियर की बात करें तो वह अब तक इस टूर्नामेंट में वो 77 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 31.33 की औसत से 2256 रन बनाए हैं। इस पारी में उनके बल्ले से एक शतक भी आया है। आईपीएल में उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट भी (130.93) बेहद कमाल का रहा है।

  1. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

Ravi Bishnoi

के गौतम और शबाज़ नदीम के साथ रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) टीम में मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जबरदस्त छाप छोड़ी है जिसकी बदौलत उन्हें हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मौका दिया था।

अपने डेब्य़ू अंतर्राष्टीय सीरीज में ही उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. वहीं आईपीएल में उन्हें 2 साल का अनुभव है.  2020 और 2021 में रवि बिश्नोई ने पंजाब किंग्स में रहकर अपनी गेंद से कई कारनामे किए हैं। बिश्नोई की गेंदों का जवाब देना लोहे के चने चबाने से कम नहीं है। इस बार उन्हें नई टीम के साथ नए रंग में देखा जा सकता है। नीलामी से पहले ही एलएसजी ने रवि बिश्नोई को अपने साथ जोड़ लिया था।

रवि बिश्नोई का आईपीएल करियर बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने बहुत ही कम समय में आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी के दम पर नाम कमाया है। अगर हम उनके इस टूर्नामेंट के रिकॉर्ड पर एक नजर दौड़ाएं तो उन्होंने आईपीएल की 23 पारियों में 25.25 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट झटके हैं। उनके कारनामों को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इस बार जायंट्स को पहला किताबप दिलाने में बिश्नोई अहम भूमिका निभा सकते हैं।

  1. आवेश खान (Avesh Khan)

rcb

आवेश खान लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के धाकड़ गेंदबाजों में से एक है। आवेश की धुंआधार गेंदबाजी की वजह से एलएसजी आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर सकती है। आवेश की गेंदबाजी देखकर विरोधी टीम के पैर कांपने लगते हैं। उनका पिछले साल के आईपीएल का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था। उन्होंने इस सीजन में बीसीसीआई का भी ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था.

आईपीएल 2021 में विरोधी टीम के बल्लेबाजों को उन्होंने अपने आगे टिकने का ही मौका नहीं दिया. आवेश खान आईपीएल 2021 में 24 विकेट हासिल किए जिसने उनके अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के दरवाजे खोल दिए। आवेश अब तक आईपीएल की 25 पारियाँ खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट अपने नाम किए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश खान पर 10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर बड़ा दांव लगाया था।

  1. मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis)

Marcus Stoinis

ऑस्ट्रेलिया के घातक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए तीन ड्राफ्ट पिक्स में से एक थे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनके योगदान ने लखनऊ को ड्राफ्ट के रूप में चुनने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। हालांकि मार्कस स्टोइनिस आईपीएल 2022 के कुछ शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। लेकिन, इसके बावजूद उन्हें बल्ले और गेंद से अपनी काबिलियत साबित करने के पर्याप्त मौके मिलेंगे।

अगर मार्कस स्टोइनिस की बल्लेबाजी की बात करें तो, उन्होंने अभी तक आईपीएल की 49 पारियाँ खेली हैं, जिसमें 27.7 की औसत से 914 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में अब तक 76 चौके और 35 छक्के जड़ चुके हैं । वहीं उन्होंने आईपीएल में 30 विकेट भी अपने नाम किए हैं। एलएसजी ने आईपीएल 2022 में मार्कस को 9.20 करोड़ की मोटी रकम देकर जोड़ा था. ऐसे में टीम के पहले खिताब की जीत में वो अपना बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन निभा सकते हैं.

kl rahul Quinton de Kock ravi bishnoi avesh khan Marcus Stoinis lucknow super giants