quinton de kock announces retirement from ODI format as soon as South Africa's team for World Cup 2023 is announced

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर बोर्ड ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) टीम का खुलासा किया, जिसमें 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई। वहीं, टीम इंडिया की घोषणा हो जाने के बाद क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है। क्योंकि दुनिया के धाकड़ बल्लेबाज ने अपने संन्यास की खबर अपनी फैंस को दी।

World Cup 2023 की टीम का ऐलान होते ही इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

world cup 2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी देशों ने टीम का ऐलान करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम की घोषणा की है। इसी के साथ प्रिटोरियस टीम को तगड़ा झटका लगा। क्योंकि टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) ने अपने फैंस और टीम प्रबंधन को बुरी खबर सुनाई है। उन्होंने खुलासा किया है कि वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि, क्विंटन डी कॉक अपना टी20 करियर जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ऐसा रहा है करियर 

Quinton de Kock and Reeza Hendrick

वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) 2021 में ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके थे। 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने भारत के साथ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने 54 टेस्ट मैच खेलते हुए 38.82 की औसत से 3300 रन बनाए। इस प्रारूप में उन्होंने छह शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, अगर उनके एकदिवसीय क्रिकेट करियर के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने 140 मैच में 5966 रन जड़े हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं।

World Cup 2023 के लिए हुआ टीम में चयन 

World Cup 2023: Quinton de Kock

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह दी है। लेकिन इस बीच उन्होंने बहुत से स्टार खिलाड़ियों को ड्रॉप किया है। हालांकि, क्विंटन डी कॉक का चयन विश्वकप 2023 के लिए हुआ है। तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम में उन्हें शामिल किया गया है। मार्की टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। ये मैच 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डि कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंदा मगला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर