दिल्ली कैपिटल्स के इस खूंखार तेज गेंदबाज की चमकी किस्मत, टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में बोर्ड ने किया शामिल

Published - 18 Jul 2025, 04:13 PM | Updated - 18 Jul 2025, 04:31 PM

Luck Shines For This Fast Bowler Of Delhi Capitals The Board Includes Him In 16 Member Team For T20 Series

Delhi Capitals : इंग्लैंड और भारत के बीच इन दिनों खेला जा रहा टेस्ट क्रिकेट का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस सीरीज के अभी 2 बचे मुकाबले खेले जाने हैं। लेकिन उससे पहले क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की सीरीज़ की भी शुरूआत हो जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने टीम के 16 खिलाड़ियों के नाम का भी ऐलान कर दिया है। इस टी20 श्रृंखला के लिए दिल्ली कैपिटल्स के एक गेंदबाज़ को भी मौका दिया गया है।

टी20 सीरीज़ के लिए घोषित टीम में Delhi Capitals का खिलाड़ा शामिल

बता दें कि पाकिस्तान टीम को 20 जुलाई से बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है। ये श्रृंखला बांग्ला की सरजमीं पर होगा। इसके लिए मेज़बान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और लिटन दास की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम को मौका दिया है।

इसके अलावा, आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेल चुके मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को भी मौका दिया गया है। इससे पहले, वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ का भी हिस्सा थे, जब उन्होंने 2 मैच खेलते हुए सिर्फ 2 ही विकेट लिए थे।

ये भी पढिए : पाकिस्तान का स्टार बल्लेबाज KKR के लिए खेल रहा क्रिकेट, शाहरूख खान दे रहे मुंह मांगी रकम

मुस्तफिजुर रहमान को मिला मौका

अगर आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने कुल 3 मैच खेले और 7 की इकॉनमी से 4 विकेट भी लिए। हाल ही के आईपीएल सीजन (2025) में दिल्ली ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क की जगह चुना था।

बता दें कि स्टार्क राष्ट्रीय टीम के कारण ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। इसलिए इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को बीच सीज़न में ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम में शामिल करना पड़ा।

आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुस्तफिजुर रहमान का प्रदर्शन

अगर कुल अंतरराष्ट्रीय टी20 में मुस्तफिजुर रहमान के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 109 मैच खेले हैं। उन्होंने 7 की इकॉनमी से 136 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन देकर 10 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा, अगर आईपीएल में उनके करियर पर नज़र डालें, तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अलावा, उन्होंने अन्य टीमों के साथ भी खेला है, जिनमें सीएसके और एसआरएच जैसी टीमें शामिल हैं। उन्होंने कुल 60 मैचों में 65 विकेट लिए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का 16 सदस्यीय टी20 दल

लिटन दास (कप्तान), तनजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।

नीचे देखें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज का शेड्यूल

मैच

तारीख

स्थान

समय (IST)

पहला टी20

20 जुलाई, 2025 (रविवार)

शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका

शाम 5:30 बजे

दूसरा टी20

22 जुलाई, 2025 (मंगलवार)

शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका

शाम 5:30 बजे

तीसरा टी20

24 जुलाई, 2025 (गुरुवार)

शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका

शाम 5:30 बजे

ये भी पढिए: एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, KKR के लिए मात्र 1 मैच खेलने वाले को सौंपी टीम की कमान

Tagged:

Pakistan Cricket Team MUSTAFIZUR RAHMAN Delhi Capitals bangladesh cricket team ban vs pak
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर