इन 3 कारणों से लखनऊ को मिली RCB के हाथों हार, विलेन की भूमिका में दिखे ये खिलाड़ी

author-image
Rahil Sayed
New Update
RCB- IPL 2022

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच लीग स्टेज का 31वां मुकाबला नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें आरसीबी ने 18 रनों से एलएसजी को मात दी ओर सीज़न की अपनी पांचवी जीत दर्ज की. आरसीबी पॉइंट्स टेबल में अब 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर आ गया है.

लखनऊ (LSG) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते आरसीबी ने खराब शुरुआत के बावजूद भी स्कोरबोर्ड पर 183 रन जड़ दिए और लखनऊ को 184 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया.

जिसका पीछा करते हुए एलएसजी 18 रनों से चूक गई और मैच हार गई. यह लखनऊ की इस सीज़न तीसरी हार है. तो आइये ऐसे में जानते हैं उन 3 मुख्य कारणों के बारे में जिनके चलते केएल राहुल की लखनऊ को आरसीबी के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा.

1) अच्छी शुरुआत के बाद भी लगातार विकेट लेने में रहे नाकाम

LSG vs RCB 2022

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आरसीबी के खिलाफ मैच का आगाज़ शानदार तरीके से किया था. लखनऊ ने पारी के पहले ओवर में ही आरसीबी के ओपनर और रन मशीन विराट कोहली को आउट कर वापिस पवेलियन भेज दिया था.

टीम के पास आरसीबी पर दबाव बनाने का अच्छा मौका था. टीम ने 50 रन के अंदर-अंदर आक्रामक पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल को भी वापिस डग आउट में भेज दिया था.

लेकिन लखनऊ (LSG) उसके बाद समय से विकेट नहीं ले पाई, और ना ही रन रोक पाई. जिसका नतीजा यह हुआ कि आरसीबी ने लखनऊ के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. सुपर जायंट्स अच्छी शुरुआत का एडवांटेज लेने में बखूबी नाकाम रही. समय से विकेट ना चटकना टीम के लिए इस मैच में सबसे बड़ी परेशानी रही.

2) बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना पड़ा भारी

Ayush Badoni-Gautam Gambhir

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलएसजी (LSG) के टीम मैनेजमेंट ने बैटिंग ऑर्डर में काफी बदलाव किया जोकि टीम के लिए बिलकुल असरदार साबित नहीं हुआ. जिसका नतीजा यह हुआ कि टीम को अंत में हार का मुँह देखना पड़ा.

विशेष रूप से लखनऊ ने अपने मिडिल ऑर्डर में काफी बदलाव किया, उनको जहां आरसीबी के खिलाफ चौथे नंबर पर दीपक हुड्डा को बल्लेबाज़ी के लिए भेजना चाहिए था उन्होंने वहां क्रुणाल पंड्या को भेजा. हालांकि क्रुणाल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन इसकी वजह से पूरा मिडिल ऑर्डर बिगड़ गया. क्रुणाल के बाद आने वाला कोई खिलाड़ी मैच पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाया.

वहीं जहां दीपक के आउट होने के बाद मार्क्स स्टोइनिस या जैसन होल्डर जैसे ताबड़तोड़ हिटर को बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजना चाहिए था वहां टीम ने युवा आयुष बडोनी को भेज दिया. यह फैसले टीम के हित में नहीं गए जिसके चलते एलएसजी सफलतापूर्वक लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई.

3) रवि बिश्नोई पर निर्भर होना पड़ा भारी

Ravi Bishnoi

आपको बता दें कि नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2022 के आगाज़ होने से पहले भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पर काफी भरोसा दिखाया था और उनको 4 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर ड्राफ्ट किया था.

रवि बिश्नोई लखनऊ (LSG) के अहम खिलाड़ी हैं, और टीम इनकी जादुई गेंदबाज़ी पर काफी निर्भर भी रहती है. लेकिन हर दिन किसी गेंदबाज़ के लिए एक जैसा नहीं होता. ऐसे में आरसीबी के खिलाफ रवि बिश्नोई का दिन नहीं था. जोकि टीम को काफी महंगा पड़ा.

रवि ने बैंगलोर के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में 11.75 की खराब इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 47 रन दिए, और साथ ही एक भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी. जिसका असर सीधा लखनऊ की गेंदबाज़ी पर देखने को मिला. टीम को मैच के दौरान रवि की खराब गेंदबाज़ी ने काफी निराश किया. ऐसे में बिश्नोई का खराब प्रदर्शन भी कहीं ना कहीं आरसीबी के खिलाफ लखनऊ के हारने का मुख्य कारण है.

RCB Royal Challengers Bangalore IPL 2022 lucknow super giants LSG vs RCB 2022