भुवनेश्वर से छीनी जाएगी टीम की कमान, तो 100 छक्के जड़ने वाला बनेगा कप्तान, लखनऊ के खिलाफ ऐसी होगी SRH की प्लेइंग-XI

author-image
Rubin Ahmad
New Update
LSG vs SRH: भुवनेश्वर से छीनी जाएगी टीम की कमान, तो 100 छक्के जड़ने वाला बनेगा कप्तान, लखनऊ के खिलाफ ऐसी होगी SRH की प्लेइंग-XI

LSG vs SRH: आईपीएल 2023 का महासंग्राम जारी है. सभी टीमें 16वें सीजन का खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं IPL का 10वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच 7 अप्रैल को अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मुकाबले में दोनो टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पहला मुकाबले में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच में जीत का खाता खोलना चाहेगी. चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि LSG के खिलाफ कैसी होगी SRH की प्लेइंग-11?

LSG vs SRH: एडेन मार्करम संभालेंगे टीम की कमान

Image

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने IPL 2023 के 16वें सीजन के लिए एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को  कप्तान के रूप में नामित किया. लेकिन पहले मैच में कप्तानी नहीं कर पाए थे. जिसकी वजह भुवनेश्वर कुमार को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था.

लेकिन मार्कराम अब आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके है. हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें कप्तान मार्करम टीम के ट्रेनिंग सेसशन में खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आए. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मार्कराम ही लखनऊ के खिलाफ कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

यह दोनों खिलाड़ी करेंगे पारी का आगाज

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी पर नजर डाले तो मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले मुकाबले में भी राजस्थान के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि अग्रवाल 27 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलकर सस्ते में आउट हो गए. ऐसे में लखनऊ (LSG vs SRH) के खिलाफ यह दोनों खिलाड़ी बड़ी पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाना चाहेंगे.

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

IPL 2023 SRH Captain SunRisers Hyderabad Captain Announcement Tomorrow | IPL 2023 SRH Captain: कौन बनेगा सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान? फ्रेंजाइजी कल करेगी एलान

अगर मिडर ऑर्डर की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मध्य क्रम काफी मजबूत नजर आता है. क्योंकि SRH के पास राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद और हैरी ब्रूक जैसे धुरंधर बल्लेबाज है. दो विपक्षी टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं.

लेकिन पिछले मुकाबले में इन सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. राहुल त्रिपाठी 0 और हैरी ब्रुक मात्र 13 रन की ही पारी खेल पाए. अगर कप्तान मार्कराम की वापसी होती है तो वह इस क्रम में खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का दमखम रखते हैं. मार्कराम के बल्ले से धुआंधार रन देखने को मिल रहे है. उन्होंने हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ शकीय पारी खेली थी.

यह खिलाड़ी निभाएंगे ऑलराउंडर्स की भूमिका

IPL 2022: Glenn Phillips to make debut for Hyderabad? Predicting SRH's likely playing 11 against PBKS | Cricket News, Times Now

अब बात ऑलराउंडर्स की करते हैं. क्योंकि आईपीएल में देखा गया है कि 6-7 नबंर पर विस्फोटक बल्लेबाज काफी अहम रोल अदा करते हैं. ऐसे में ग्लेन फिलिप्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन राजस्थान के खिलाफ 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. मगर केएल राहुल उन्हें बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेंगे. क्योंकि ग्लेन फिलिप्स धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मैच का रूख बदलने में माहिर है.

कुछ ऐसा है होगा हैदराबाद का बॉलिंग यूनिट

डेल स्टेन के होते हुए भुवनेश्वर कुमार दे रहे हैं उमरान मलिक को डेथ गेंदबाजी के टिप्स! - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब में बात सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की गेंदबाजी करते हैं. जिसमें तीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक जैसै धातक गेंदहबाज तीनों गेंदबाज विकेट-टेकिंग गेंदबाज की श्रेणी में आते हैं. राजस्थान के खिलाफ तीनों तेज गेंदबाजों काफी रन लुटाए. ऐसे में इस मैच (LSG vs SRH) में किफायती गेंदबाजी करने की पूरी कोशिश होगी.

सनराइजर्स  हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11:  मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, आदिल राशिद, टी नटराजन, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी.

यह भी पढ़े: अपने दोस्त के लिए लगातार 2 फिफ्टी जड़ने वाले को बाहर करेंगे केएल राहुल! हैदराबाद के खिलाफ ऐसी होगी LSG की प्लेइंग-XI

Aiden Markram LSG vs SRH IPL 2023 SRH PLAYING XI