"स्त्री है... कुछ भी कर सकती है", मयंक अग्रवाल की जगह एडन मार्क्रम को सौंपी SRH की कप्तानी, तो फैंस ने काव्या मारन को किया जमकर ट्रोल
"स्त्री है... कुछ भी कर सकती है", मयंक अग्रवाल की जगह एडन मार्क्रम को सौंपी SRH की कप्तानी, तो फैंस ने काव्या मारन को किया जमकर ट्रोल

आईपीएल सीजन-16 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए है। जिसमें से सबसे बड़ा बदलाव केन विलियसन है। जिन्हें ऑक्शन से पहले ही टीम से रिलीज कर दिया गया था। इसी कड़ी में नए सलामी बल्लेबाज के तौर पर हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को 8.5 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था।

हालांकि, आज यानी गुरूवार 23 फरवरी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने नए सीजन के लिए नए कप्तान की घोषणा की है। जिसमें अग्रवाल की जगह मारक्रम को टीम की कमान सौंपी गई है। टीम का यह फैसला भारतीय फैंस के लिए काफी चौंका देने वाला साबित हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस मयंक (Mayank Agarwal) को कप्तानी नहीं मिलने पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं और टीम की मालकिन काव्या को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

हैदराबाद की फ्रेंचाइजी पर भड़के फैंस

Mayank Agarwal named Punjab Kings new captain ahead of IPL 2022 season - IPL 2022: मयंक अग्रवाल बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान, कोच अनिल कुंबले बोले- इस बार होंगे कामयाब – News18 हिंदी

आईपीएल के महापर्व की शुरूआत अगले महीने यानी 31 मार्च से होने वाली है। इस लीग की शुरूआत मौजूदा समय में जोरो शोरो से की जा रही है। इस साल 10 टीमें विश्व की सबसे बड़ी लीग में हिस्सा लेने वाली हैं। वहीं इससे पहले आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन केरल के कोच्चि में संपन्न हो चुका है। इस नीलामी में सभी फ्रेन्चाईजी ने अपनी टीम में छोटे और बड़े खिलाड़ियों को जगह दी। ऐसे में केन विलियमसन को रिलीज कर हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को खुद से जोड़ा था।

लेकिन, इसी कड़ी में टीम मैनेजमेंट के एक फैसले ने भारतीय फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है। फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि हैदराबाद की कमान मयंक (Mayank Agarwal) को दी जाएगी। लेकिन, उन्हें कप्तानी ना सौंपकर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एडन मार्क्रम को टीम की कमान सौंपी गई है। इस फैसले के बाद फैंस सोशल मीडिया पर बुरी तरह भड़के हुए हैं औऱ काव्या मारन को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाएं देखकर लगा सकते हैं।

फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएंं