LSG vs SRH: केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइनट्स को आईपीएल 2023 के अपने तीसरे मुकाबले (LSG vs SRH) में जीत हासिल हुई है। दिल्ली को मात देकर इस साल अपने अभियान की शुरुआत करने वाली इस टीम को चेन्नई ने एक जोर का झटका दिया था। लेकिन इसके बाद आज यानि 7 अप्रैल को हैदराबाद के साथ हुई भिड़ंत में लखनऊ ने 7 विकेटों से एकतरफा जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की ओर से 122 रन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसे लखनऊ ने 5 विकेट और 4 ओवर शेष रहने ही अपने नाम कर लिया।
बुरी तरह फ्लॉप हुई हैदराबाद की बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी अबतक आईपीएल 2023 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। टीम में बड़े-बड़े नाम शामिल होने के बावजूद टीम पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। कुछ ऐसा ही सिलसिला लखनऊ के खिलाफ भी जारी रहा। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने मयंक अग्रवाल के रूप में सिर्फ 21 रन के संयुक्त स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था।
इसके बाद अनमोलप्रीत सिंह और राहुल त्रिपाठी के बीच 29 रन की साझेदारी हुई। लेकिन अगले 5 रन के भीतर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। इस दौरान अनमोलप्रीत सिंह 31 रन का योगदान देकर आउट हुए। तो कप्तान एडन मार्करम खाता नहीं खोल पाए। हैरी ब्रूक भी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। एक छोर से राहुल त्रिपाठी ने मोर्चा संभालते हुए 34 रन बनाए। अंत में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए अब्दुल समद ने 10 गेंदों में 21 रन बनाकर हैदराबाद का स्कोर 121 तक पहुंचाया।
लखनऊ ने दर्ज की आसान जीत
धीमी सतह होने के कारण 122 रन का लक्ष्य कहीं ना कहीं चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता था। लेकिन हैदराबाद के गेंदबाज किसी भी मोर्चे पर लखनऊ के बल्लेबाजो ने लिए मुश्किल खड़ी नहीं कर पाए। इस मैच से पहले बैक टू बैक फिफ्टी लगाने वाले काइल मायर्स(13) ने एक बार फिर अपने जाने-माने अंदाज में पारी की शुरुआत की।
लेकिन इस बार वह कोई बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए, इसके बावजूद केएल राहुल(35) के साथ मिलकर आउट होने से पहले वे 35 रन की साझेदारी कर चुके थे। उनके बाद आए दीपक हुड्डा(7) कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। साथ ही उनका विकेट मिलने के बाद हैदराबाद ने एक छोटी से वापसी की, लेकिन कप्तान राहुल और क्रुणाल पंड्या(34) ने संयम का परिचय देते हुए 38 गेंदों में 55 रन की साझेदारी कर लखनऊ को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया था। अंत में स्टॉइनिस और पूरन ने औपचारिकता को पूरा करते हुए 122 रन के लक्ष्य को 4 ओवर में हासिल कर लिया।
LSG vs SRH: केएल राहुल की समझदारी आई लखनऊ के काम
लखनऊ की इस जीत का श्रेय कप्तान केएल राहुल को भी सौंपा जा सकता है। उन्होंने बेहतरीन कप्तानी करते हुए सतह के मिजाज को समझते हुए पावरप्ले के भीतर ही स्पिनर क्रुणाल पंड्या को गेंद सौंप दी और उन्होंने टॉप ऑर्डर के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। इसके बाद 40 साल के स्पिनर अमित मिश्रा को भी मौका देना कारगर साबित हुआ, पंड्या और मिश्रा ने मिलकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा केएल राहुल बल्ले से भी असरदार पारी खेलते हुए नजर आए और उन्होंने मुश्किल पिच पर 35 रन बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
यह भी पढ़ें - VIDEO: 40 की उम्र में अमित मिश्रा दिखाई 20 साल वाली फुर्ती, मुंह के बल डाइव लगाकर जमीन से 2 इंच ऊपर लपकी गेंद