LSG vs SRH: हेनरिक क्लासेन ने बढ़ाई लखनऊ की मुसीबत, 173 के स्ट्राइक रेट से करते हैं कुटाई, देखें प्लेयर्स बैटल रिकॉर्ड

Published - 18 May 2025, 06:16 PM

LSG Vs SRH

LSG vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 61वें मैच में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। एक तरफ हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है तो दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेऑफ में पहुंचने की आस अभी भी जिंदा है। ऐसे में कप्तान पंत चाहेंगे कि वह हैदराबाद (LSG vs SRH) को चित करके यह मैच अपने पक्ष में करें। इस मैच में न सिर्फ दो टीमों के बीच कांटे की टक्क देखने को मिलेगी बल्कि इन तीन खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की बैटल भी काफी रोमांचक रहने वाली है।

कमिंस बनाम पूरन

LSG Vs SRH

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs SRH) के उप कप्तान निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 की शुरुआत काफी धमाकेदार की थी, लेकिन वह अपनी इस लय को आगामी मुकाबलों में बिल्कुल भी कायम नहीं रख पाए। हालांकि, कमिंस बनाम पूरन के बीच गेंद और बल्ले की जंग काफी दिलचस्प होगी क्योंकि कमिंस ने 6 टी20 पारियों में एक बार पूरन को आउट किया है तो इस दौरान इस धाकड़ बल्लेबाज ने हैदराबाद के कप्तान की गेंदों पर 143.75 के दमदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि इस बार यह सदाबहार बैटल कौन का खिलाड़ी जितने में सफल रहता है।

ईशान को होगा रवि से खतरा (LSG vs SRH)

मुंबई इंडियंस के पूर्व सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के लिए इस पहले के पहले मुकाबले में भी शानदार शतक ठोक दिया था, लेकिन इसके बाद के अगले मुकाबलों में वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। किशन ने इश सीजन 10 पारियों में सिर्फ 196 रन बनाए हैं तो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ किशन को लेग स्पिनर रवि बिश्नोई से बड़ा खतरा हो सकता है क्योंकि सात पारियों में बिश्नोई ने ईशान किशन को 4 बार अपना शिकार बनाया है तो इस दौरान उन्होंने 36 गेंदों पर 91.66 की मामूली स्ट्राइक रेट से सिर्फ 33 रन बनाए हैं।

दिग्वेश करेंगे क्लासेन का शिकार!

सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने पिछले सीजन गेंदबाजों को जमकर रिमांड पर लिया था लेकिन आईपीएल 2025 में वह अपनी लय में बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे हैं। इस सीजन हेनरिक एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनके लिए लेग स्पिनर दिग्वेश राठी बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। वहीं, राठी इस सीजन लखनऊ के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 29.66 की दमदार औसत से 12 विकेट लिए हैं। बता दें कि स्पिनरों के सामने क्लासेन 173.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

ये भी पढ़ें- Pat Cummins को कप्तान के तौर पर रिप्लेस कर सकता है उन्हीं का हमवतन खिलाड़ी, मास्टरमाइंड है दिमाग, SRH को जिता सकता है बचे हुए मैच

ये भी पढ़ें- LSG vs SRH: पावर प्ले में लखनऊ के बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या हैदराबाद के गेंदबाज लगाएंगे लगाम, देखें मैच प्रडिक्शन रिपोर्ट

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.