"27 लाख में भी महंगा है '' SRH के खिलाफ सिर्फ 7 रन पर आउट हुए ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर किया ट्रोल, मीम्स की आई बाढ़

Published - 19 May 2025, 09:29 PM | Updated - 19 May 2025, 09:31 PM

Rishabh Pant 4

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर बल्ले से अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस बार कप्तान पंत नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, जिसके बाद उम्मीद थी कि वह आज के मुकाबले में बड़ी पारी जरूर खेलेंगे, लेकिन उनका खराब फॉर्म एक बार फिर जारी रहा।

लगातार फ्लॉप हो रहे पंत (Rishabh Pant) को सोशल मीडिया मंच पर जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है तो हैदराबाद के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद फैंस ने एक बार फिर उन्हें आड़े हाथों लिया और सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई।

7वीं बार सिंगल डिजिट में आउट हुए पंत

Rishabh Pant

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए यह सत्र उतना खास नहीं रहा, जिसकी अपेक्षा फैंस कर रहे थे। पंत ने आईपीएल 2025 में कुल 11 पारियां खेलीं है, जिसमें वह सिर्फ चार बार ही डबल डिजिट के स्कोर तक पहुंच पाए हैं। वहीं, इस साल पंत ने सिर्फ दो बार ही 20 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंत किस कदर खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत सिर्फ 6 गेंदों का ही सामना कर सके, जिसपर उन्होंने कुल 7 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका निकला था, लेकिन इशान मलिंगा ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़कर एक बार फिर पंत की पारी को पूर्ण विराम लगा दिया।

27 करोड़ में बिके थे पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीदा था, जिसके बाद वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए थे। मगर जिस उम्मीद से पंत को लखनऊ टीम प्रबंधन ने खरीदा था वह अब तक उसपर खरे नहीं उतर पाए हैं। आलम यह है कि पंत ना ही कप्तानी में असरदार दिख रहे हैं और ना ही उनके बल्ले से कप्तानी पारी देखने को मिल रही है, जिसके बाद फैंस उनकी टीम में मौजूदगी पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं। इस साल पंत के स्कोर पर नजर डाले तो 0, 15, 2, 2, 21, 63, 3, 0, 4, 18, 7 ही बना सके हैं।

सोशल मीडिया पर Rishabh Pant को घेरा

लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे पंत (Rishabh Pant) को सोशल मीडिया पर फैंस ने आड़े हाथों लिया। इस दौरान प्रशंसकों ने पंत की जमकर क्लास लगाई। एक फैन सोशल मीडिया पर लिखा कि डरने का क्या फायदा, आउट तो सबको ही होना है। वहीं, एक फैन ने लिखा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी पहनकर बाकी सभी टीमों के लिए खेल रहा है।

लिंग कर करें क्लिक

https://x.com/vijendrayadav08/status/1924482731347529999

https://x.com/iPriyanshVerma/status/1924483995833651496

https://x.com/kadaipaneer_/status/1924481116779483365

https://x.com/manjesh_jangir/status/1924485006191100291

https://x.com/Beast__07_/status/1924481018893111311

https://x.com/MsdianDhfm/status/1924482178752397557

https://x.com/sagar_baazi/status/1924479501846913361

https://x.com/Rajiv1841/status/1924480845898739971

https://x.com/dogesh_bhai/status/1924485112084750533

https://x.com/academy_dinda/status/1924479676405383641

ये भी पढ़ें- SRH vs LSG: डेविड मिलर और ट्रेविस हेड बाहर, SRH ने LSG को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता

ये भी पढ़ें- केएल राहुल की चमकी किस्मत, IPL 2025 में जबरदस्त बैटिंग देख गौतम गंभीर देने वाले हैं बड़ा मौका!

Tagged:

IPL 2025 LSG vs SRH rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.