बारिश की वजह से रुका LSG vs RCB मैच, अगर नहीं शुरू हुआ खेल तो इस टीम को होगा भारी नुकसान, टूट जाएगी प्लेऑफ़ की उम्मीदें

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
बारिश की वजह से रुका LSG vs RCB मैच, अगर नहीं शुरू हुआ खेल तो इस टीम को होगा भारी नुकसान

LSG vs RCB: 1 मई को आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले का आयोजन किया गया। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये भिड़ंत हुई। सोमवार को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला गया। जहां फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। जैसे ही मुकाबले का रोमांच आगे बढ़ता नजर आने लगा वैसे ही बारिश ने पानी फेर दिया। दरअसल, बारिश के अड़चन डाल देने की वजह से मुकाबले को बीच में ही रोक दिया गया। चलिए जानते हैं कि मैच कब शुरू होगा?

LSG vs RCB: बारिश बनी विलेन

LSG vs RCB

दरअसल, 15 ओवर पूरे हो जाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबला बारिश के चलते बीच में ही रोक दिया गया। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में बारिश हो जाने की वजह से पिच को कवर्स से ढक दिया गया। 15.2 ओवर तक बैंगलोर ने चार विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए थे। इस दौरान विराट कोहली 30 गेंदों में 31 रन, अनुज रावत 11 गेंदों में नौ रन, ग्लेन मैक्सवेल पांच गेंदों में चार रन और सुयश प्रभुदेसाई सात गेंदों में छह रन बनाकर पवेलियन लौटे। रवि बिश्नोई के हाथों दो सफलता लगी, जबकि अमित मिश्रा और कृष्णप्पा गौतम के खाते में एक-एक विकेट गई।

नहीं शुरु हुआ मैच तो RCB को होगा बड़ा नुकसान

publive-image

अगर लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहा ये मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो बोल्ड आर्मी को तगड़ा नुकसान हो सकता है। क्योंकि आईपीएल के नियम के अनुसार कोई भी मैच किसी भी कारणवश कैंसल हो जाता है तो दोनों टीमों के बीच एक-एक प्वाइंट बांट दिए जाएंगे। यानी कि मैच शुरू ना होने की वजह से एलएसजी और आरसीबी के खाते में एक-एक अंक जुड़ जाएंगे। इसी वजह से बैंगलोर टॉप में जगह नहीं बना पाएगी और उसको छठे पायदान पर ही रहना पड़ेगा। जबकि एक रन का इज़ाफ़ा होने के बाद भी केएल राहुल की टीम दूसरे नंबर पर ही रहेगी।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 31 चौके-17 छक्के, हर गेंद पर अटकी सांसे, आखिरी ओवर में निकला नतीजा, SRH की जीत में चमका 50 लाख का खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड बल्लेबाज जो IPL 2023 में मचा रहे हैं धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट

Virat Kohli LSG vs RCB IPL 2023 LSG vs RCB 2023