LSG vs RCB: विराट कोहली मचाएंगे इकाना में तूफान या आवेश खान करेंगे काम तमाम, यहां देखें टॉप 3 प्लेयर्स बैटल रिकॉर्ड्स
Published - 08 May 2025, 06:55 PM

Table of Contents
LSG vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की प्लेऑफ की दौड़ अब पहले से भी काफी रोमांचक हो गई है। आईपीएल के 59वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच शुक्रवार 9 मई को भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है। एक तरफ पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे तो लखनऊ की नजर दो अंक प्राप्त करके प्लेऑफ में बने रहने पर होगी। इस मैच में यह तीन खिलाड़ी काफी निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं टॉप 3 प्लेयर्स बैटल के बारे में विस्तार से।
विराट कोहली बनाम आवेश खान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 11 पारियों में 505 रन ठोक चुके हैं। इस सीजन कोहली ने 63.12 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें कुल 7 अर्धशतक शामिल हैं। इस सीजन कोहली से ज्यादा अर्धशतक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं तो इस मुकाबले में विराट का सीधा सामना लखनई के स्टार गेंदबाज आवेश खान से होगा। आवेश खान की 41 गेंदों पर कोहली ने 170 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान आवेश ने दो बार कोहली को चलता भी किया है। एक बार फिर आवेश चाहेंगे कि वह कोहली को आउट करके लखनऊ की जीत में अहम भूमिका निभाए।
पाटीदार वर्सेस मयंक
लखनऊ सुपर जायंट्स के सुपर फास्ट तेज गेंदबाज मयंक यादव ने चोट से वापसी कर ली है लेकिन वह अभी तक अपनी पुरानी वाली धार को हासिल करने में फेल रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मयंक ने 4 ओवर में 60 रन लुटा दिए थे, लेकिन इस मुकाबले में वह बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को अपना शिकार बना सकते हैं। दरअसल इन दोनों का सामना आईपीएल इतिहास में सिर्फ 1 बार हुआ है, जिसमें मयंक ने पाटीदार को कुल 6 गेंदें डाली हैं, जिसपर वह सिर्फ 5 रन ही बना सके हैं और एक बार अपना विकेट भी गंवाया है।
भुवी लगाएंगे पूरन पर ब्रेक
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपने आईपीएल 2025 की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज भी की थी। लेकिन उसके बाद वह अपने इस फॉर्म को बाकी मुकाबलों में बरकरार रखने में पूरी तरह से फेल रहे हैं। हालांकि, पूरन चाहेंगे कि वह बेंगलुरु के खिलाफ उनके बल्ले से एक बार फिर बड़ी पारी निकले, लेकिन उनके लिए बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बड़ा सिर दर्द बन सकते हैं। दरअसल, पूरन को भुवी ने दो पारियों में कुल 6 गेंदें डाली हैं, जिसपर उन्होंने 11 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान पूरन एक भी बार भुवनेश्वर का शिकार नहीं बनें हैं, इकाना स्टेडियम की पिच पर भुवी काफी घातक साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: 'करो या मरो' की भिड़ंत में लखनऊ की होगी जीत, या फिर बेंगलुरू हराकर देगी जख्म, जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी
ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: कप्तान पंत ने फेवरेट खिलाड़ी को किया बाहर, RCB के खिलाफ इज्जत बचाने के लिए इन 11 खिलाड़ियों पर खेला दांव
Tagged:
LSG vs RCB IPL 2025