LSG vs RCB: 'करो या मरो' की भिड़ंत में लखनऊ की होगी जीत, या फिर बेंगलुरू हराकर देगी जख्म, जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी

Published - 08 May 2025, 05:24 PM | Updated - 08 May 2025, 05:26 PM

LSG Vs RCB

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (LSG vs RCB) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 59वां मुकाबला खेला जाएगा। 11 में से छह मैच गंवाने के बाद ऋषभ पंत एंड कंपनी प्लेऑफ़ से बाहर होने की कगार पर आ गई है।

अब अगर एलएसजी को टॉप-4 में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे किसी भी कीमत में मैच अपने नाम करना होगा। दूसरी ओर, इस मुकाबले से पहले आरसीबी को कई तगड़े झटके लगे हैं। तो आइए जानते हैं LSG vs RCB भिड़ंत से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….

RCB पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

Rajat Patidar vs Ravi Bishnoi in 16th Over in Eliminator Match

आईपीएल 2025 में अब तक दमदार प्रदर्शन करती नजर आ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर LSG vs RCB मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी देवदत्त पाडिक्कल इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड और ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड का भी टीम के लिए उपलब्ध रहना मुश्किल है।

वहीं, अगर बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स की तो इस सीजन उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 11 में से पांच मैच जीतने के बाद वह अंक तालिका में सातवें पायदान पर काबिज है। यदि वह आरसीबी के खिलाफ हार झेलती है तो उसके आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो जाएगा।

LSG vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (LSG vs RCB) के बीच कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान आरसीबी तीन मैच जीतने में कामयाब हुई, जबकि एलएसजी के हाथ दो जीत लगी। अगर बेंगलुरू की मौजूदा फ़ॉर्म को देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगी कि शुक्रवार को होने वाली भिड़ंत में रजत पाटीदार एंड कंपनी का दबदबा देखने को मिल सकता है। इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स एक भी अवे मैच नहीं हारी है।

इन खिलाड़ियों के बीच होगी भिड़ंत

निकोलस पूरन बनाम भुवनेश्वर कुमार

LSG vs RCB मैच में निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजी क्रम की ताकत होंगे। अगर एलएसजी को जीत दर्ज हासिल करनी है तो उन्हें बड़ा स्कोर बनाना होगा। हालांकि, पिछले कुछ मैच में उनका बल्ला खामोश रहा है। इस दौरान उनका तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से भी सामना होगा, जो निकोलस पूरन को पवेलीयन वापिस भेजने की कोशिश में होंगे।

विराट कोहली बनाम आवेश खान

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को कई जीत दिलाई है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी वह इस लय के साथ बल्लेबाजी करने की फिराक में होंगे। विराट कोहली ने आवेश खान के खिलाफ 41 गेंदों पर 35 की औसत और 170 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए।

ऐसा रहेगा पिच-मौसम का हाल

इकाना क्रिकेट स्टडीयम की पिच की बात की जाए तो ये गेंदबाजों के लिए कारगर साबित होती है। लेकिन इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाजों भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं।

यहां इस सीजन चार मैच खेले गए हैं, जिसमें एक पारी में ही 200 रन का आंकड़ा पार हो सका। नजर डाले मौसम के हाल पर तो शुक्रवार को बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

LSG vs RCB मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आवेश खान, मयंक यादव, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11: जैकब बैथेल, विराट कोहली, रजत पाटादीर (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एन्गिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के लिए इस दिग्गज ने किया फोर्स! नहीं तो इंग्लैंड दौरे पर होते कप्तान

यह भी पढ़ें: IPL 2025 प्लेऑफ की रेस के बीच चमकी Mayank Agarwal की किस्मत, इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल

Tagged:

RCB LSG vs RCB rishabh pant LSG Rajat Patidar IPL 2025