"ये क्या बवासीर बना दिए हो", लखनऊ-बैंगलोर के मुकाबले की पिच पर फूट पड़ा फैंस का गुस्सा, हो गई मीम्स की बरसात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
LSG vs RCB "ये क्या बवासीर बना दिए हो", लखनऊ-बैंगलोर के मुकाबले की पिच पर फूट पड़ा फैंस का गुस्सा

लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच IPL का 43वां मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस पिच पर बल्लेबाजी करते हुए RCB काफी धीमी शुरूआत हुई. इस पिच पर रन बनना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो रहा था. आरसीबी ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 127 रन बनाए तो जवाब में लखनऊ भी 108 पर ढेर हो गया जिसकी वजह से फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर खराब पिच (Pitch)को लेकर बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.

इस पिच पर बल्लेबाजों ने दिया कड़ा इम्तिहान

Image

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टी20 में फैंस मैदान चौके-छक्के देखना काफी पसंद करते है. लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में इस का उलटा देखने को मिला.

एकाना क्रिकेट स्टेडियम ( Ekana Cricket Stadium) में विराट कोहली और फाफ जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सकें. क्योंकि यह पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुई. गेंद काफी टर्न हो रही थी.

जिसकी (LSG vs RCB) वजह से बल्लेबाजों को बैटिंग करने में काफी परेशानी हुई. आईपीएल में ऐसे मैचों को काफी बोरिंग माना जाता है. इसलिए ट्विटर पर यह पिच ट्रेंड होने लगी और फैंस ने ट्वीट करते हुए अपनी मजे लेने शुरू कर दिए.

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''टेस्ट मैच खिलाओं इस पिच पर'', वहीं दूसरे यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ''इस पिच पर आईपीएल के मैच करना बैन कर दीजिए'', फैंस इस पिच को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

लखनऊ की पिच का फैंस ने उड़ा मजाक

https://twitter.com/DargaAsif4503/status/1653050129983877121

यह भी पढ़े: केएल राहुल हुए चोटिल तो आथिया शेट्टी की थम गई सांसे, पति को दर्द में देख आंखों में आ गए आंसू, वायरल हुआ VIDEO

LSG vs RCB IPL 2023