KL Rahul: लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RR) के बीच खेले गए मुकाबले में फैंस के बुरी खबर सामने आ रही है कि मैच के दौरान कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए. उन्हें इंजरी के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा. वहीं LSG की टीम को सपोर्ट करने आईं अथिया सेट्टी (Athiya Shetty) अपने पार्टनर की इंजरी देखकर बुरी तरह से घवरा गई. जिसके बाद उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
KL Rahul की इंजरी पर घवरा गई अथिया शेट्टी
RCB के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के फ़ैसले लिया. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी के रूप में ओपनिंग करने आए फाफ और विराट ने अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. लेकिन इस मैद के दूसरे ओवर के दौरान एक दर्दनाक घटना देखने को मिली.
हुआ कुछ यूं था कि स्टॉयनिस के ओवर में डुप्लेसी ने गेंद को कवर की ओर दिशा में 4 रनों के लिए भेज दिया. इस चौके बचाने के लिए LSG के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने गेंद के पीछे काफी लंबी दौड़ लगाई.
इस दौरान राहुल (KL Rahul) के जांघ में खींचाव आ गया. लोकेश राहुल दर्द में कराहते हुए मैदान पर लेट गए और काफी देर तक उठ नहीं पाए हैं. जिसके बाद उनके ईलाज के लिए फिजियो को आनन फानन में मैदान पर आना पड़ा.
जिसके बाद राहुल को प्रथमिक उपचार दिया गया, लेकिन वह अपने आफ को ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. जिसके बाद फिजियो राहुल कोअपने साथ मैदान से बाहर ले गए. जिसके LSG की टीम को सपोर्ट करने आईं अथिया सेट्टी (Athiya Shetty) अपने पार्टनर की इंजरी देखकर बुरी तरह से घवरा गईं. जिसके बाद अथिया का रिक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
यहां देखे पूरा वीडियो
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 1, 2023
यह भी पढ़े: GT vs DC: अहमदाबाद में बरसेंगे छक्के-चौके या बारिश फेर देगी रोमांच पर पानी, जानिए कैसा है पिच और मौसम का हाल