LSG vs RCB: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी बैंगलोर, विराट की हुई छुट्टी, तो RCB में हुई 150KMPH वाले गेंदबाज की एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs RCB: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी बैंगलोर, RCB की प्लेइंग-XI में हुई 150KMPH वाले गेंदबाज की एंट्री

LSG vs RCB: आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला रॉयल लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत अब से कुछ ही देर में शुरू होगी। जहां पिछले मैच गंवा देने के बाद आरसीबी थोड़ा कॉन्फिडेंस हासिल करना चाहेगी, तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ी शिकस्त देने के बाद केएल राहुल की टीम इस मुकाबले पर भी कब्जा करने की कोशिश करेगी। मैच की शुरुआत RCB के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के फ़ैसले के साथ हुई।

LSG vs RCB: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी बैंगलोर

lsg vs rcb

आईपीएल 2023 में पिछली बार जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ था तब बोल्ड आर्मी के हाथों एक विकेट से कड़ी शिकस्त लगी थी। ऐसे में आरसीबी इस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, पंजाब किंग्स को 56 रनों से मात देने के बाद केएल राहुल की टीम इस मैच में भी जीत का परचम लहराना चाहेगी। लखनऊ के इकाना सिटी स्पोर्ट्स में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। जहां फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया।

इस मुकाबले में एक बार फिर आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ अपनी भूमिका में नजर आने वाले हैं। लिहाजा विराट कोहली की कप्तान के रूप में छुट्टी हो चुकी है। इसके अलावा इस टीम ने जोश हेजलवुड को मौका दिया है, दूसरी ओर मेजबान लखनऊ ने आवेश खान को बाहर कर स्पिन ऑल राउंडर कृष्णप्पा गौतम को मौका दिया है।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 31 चौके-17 छक्के, हर गेंद पर अटकी सांसे, आखिरी ओवर में निकला नतीजा, SRH की जीत में चमका 50 लाख का खिलाड़ी

LSG vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

lsg vs rcb

लखनऊ सुपर जाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, यश ठाकुर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरः विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान) ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, अनुज रावत, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

यह भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड बल्लेबाज जो IPL 2023 में मचा रहे हैं धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट

Virat Kohli LSG vs RCB IPL 2023 LSG vs RCB 2023