LSG vs PBKS Match Preview: क्या लखनऊ की नई-नवेली गेंदबाज रोक पाएगी पंजाब के बल्लेबाजों का कहर, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का अपना दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs PBKS) के खिलाफ खेलने जा रही है। इस भिड़ंत का गवाह लखनऊ का मैदान बनेगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतने में कामयाब रही है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs PBKS

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का अपना दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs PBKS) के खिलाफ खेलने जा रही है। इस भिड़ंत का गवाह लखनऊ का मैदान बनेगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतने में कामयाब रही है। ऐसे में उनका लक्ष्य जीत के लय को जारी रखना होगा। इसके लिए एलएसजी और पीबीकेएस एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं LSG vs PBKS मैच से जुड़ी हर जानकारी के बारे में….

ऋषभ पंत पर होगी सभी की नजरें 

rishabh pant

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 की शुरुआत जीत के साथ करने में नाकाम रही थी। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक विकेट से करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदकर एलएसजी ने अभियान में धमाकेदार वापसी की। लिहाजा, अब लखनऊ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगा। हालांकि, इस दौरान सभी की नजरें कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर टिकी होगी। पिछले दो मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश रहा है। सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड पर उनसे बेहतरीन और कप्तानी पारी की उम्मीद होगी। 

दूसरी जीत दर्ज करने की फिराक में होगी पंजाब 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 18वें सीजन (IPL 2025) के पांचवें मुकाबले में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 97 रन की पारी ने दर्शकों को काफी मनोरंजन किया था। पंजाब किंग्स लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी उसी लय के साथ उतरना चाहेगी। युज़वेंद्र चहल, कगिसो रबाडा, श्रेयस अय्यर प्रियांश आर्या जैसे धाकड़ खिलाड़ी अपनी मौजूदगी से टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। 

इन खिलाड़ियों की भिड़ंत बनाएगी LSG vs PBKS मैच को रोमांचक 

निकोलस पूरन बनाम युज़वेंद्र चहल 

लखनऊ सुपर जायंट्स के खूंखार बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास आक्रमक बल्लेबाजी कर ताबड़तोड़ रन बनाने की काबिलियत है। निचले क्रम में उन्होंने एलएसजी के लिए कई शानदार पारियां खेली और जीत दिलाने में मदद की। ऐसे में पंजाब किंग्स के स्पिनर युज़वेंद्र चहल उन्हें जल्दी पवेलीयन वापिस भेज एलएसजी को बड़ा झटका देना चाहेंगे। 

श्रेयस अय्यर बनाम रवि बिश्नोई 

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का पिछले मुकाबले में प्रदर्शन लाजवाब रहा था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वह गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के लिए काल साबित हुए। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी वह इसी लय के साथ बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे। उन्हें रोकने के लिए कप्तान ऋषभ पंत अपने धाकड़ स्पिनर रवि बिश्नोई को भेज सकते हैं। 

ऐसा हो सकता है मौसम-पिच का मिजाज 

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच खेला जाएगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए किसी कब्रगाह से कम नहीं है। यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल रहता है। पिछले सीजन भी कोई टीम इकाना में 200 तक का स्कोर नहीं बना पाई थी। पिच धीमी होने की वजह से स्पिनर्स के लिए विकेट लेना आसान हो जाता है। LSG vs PBKS मैच में युज़वेंद्र चहल और रवि बिश्नोई बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं। वहीं, बात की जाए मौसम की तो मंगलवार को लखनऊ में बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। तापमान 20 से 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 

LSG vs PBKS मैच के लिए लखनऊ-पंजाब की संभावित प्लेइंग-XI

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋषभ पंत, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, शेमार जोसेफ, दिग्वेश राठी।

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, उमरजई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें: जीत के घमंड में चूर रियान पराग ने की शर्मनाक हरकत, फोटो लेने आए ग्राउंड्स स्टाफ के मुंह पर फेंका फोन, VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: मैच से पहले रोहित शर्मा की मुश्किलें हुई 10 गुना, KKR खेमे में शामिल हुआ हिटमैन का सबसे बड़ा जानी दुश्मन

LSG vs PBKS rishabh pant IPL 2025