IPL 2022: 'कुछ नहीं बदला यार, सब कुछ वैसा का वैसा ही है...' पंजाब की हार से बेहद निराश हैं फैंस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022, LSG vs PBKS

आईपीएल का 42वां मुकाबला लखनऊ और पंजाब (LSG vs PBKS) के बीच खेला गया. लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी. वहीं इस मुकाबले को लखनऊ की टीम ने 20 रनों से जीत लिया. इस हार के बाद पंजाब की टीम सोशल मीडिया पर बुरी तरह से फैंस के निशाने पर आ गई.

LSG vs PBKS: कुणाल पांड्या ने दिखाया जलवा

PBKS vs LSG 1

LSG vs PBKS: इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं. इसके जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रन से हरा दिया है. पंजाब के लिए कप्तान मंयक अग्रवाल ने ताबड़तोड़ 25 रन बनाए. अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी करने आए शिखर धवन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 5 रन बनाकर आउट हुए.

लखनऊ सुपर जायंट्स के हीरो क्रुणाल पांड्या बनें. उन्होंने पंजाब के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. 4 ओवर की स्पेल में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये. इसके साथ-साथ 1 मेडन ओवर भी निकाला. जिसके लिए क्रुणाल पांड्या को मैच ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया. लखनऊ की छठी जीत में क्रुणाल पांड्या ने अहम जिम्मेदारी निभाई.

हार के सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई पंजाब की टीम

PBKS vs LSG - Punjab Kings Trolled

पंजाब किंग्स की टीम का इस सीजन में साधारण प्रदर्शन देखने को मिला है. माना जा रहा था कि नए कप्तान मयंक अग्रवाल की अगुवाई में टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिलेगा. पर, ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. पंजाब किंग्स ने इस टूर्नामेंट में 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 4 जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अगर अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो, 8 अंकों के साथ ये टीम 7वें स्थान पर है.

लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद पंजाब किंग्स की टीम बुरी तरह से सोशल मीडिया ट्रोल हो गई. फैंस पंजाब के इस प्रदर्शन से काफी निराश हैं. एक फैन ने मजेदार मीम्स शेयर करते हुए लिखा कि पंजाब की टीम का कुछ नहीं बदला, सब कुछ वैसा का वैसा ही है. दरअसल फैंस अपने मीम्स के जरिए पंजाब की कमियां गिना रहे हैं. जिसका अंदाजा आप इस आर्टिकल में साझा की गई प्रतिक्रियाओं से लगा सकते हैं.

सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

IPL 2022 Punjab Kings 2022 LSG vs PBKS krunal pandya 2022