आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अपने होम ग्राउंड पर क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। जिसकी वजह से एसएसजी शानदार जीत दर्ज कर सकी। मुकाबला गंवा देने के बाद कप्तान शर्मा कगी काफी निराश नजर आए। उनका मानना है कि टीम से कुछ गलतियां हुईं जिसकी वजह से उन्हें मैच गंवाना पड़ा।
हार को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बयान
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने पारी का आगाज तो शानदार अंदाज में किया लेकिन टीम इस लय को कायम नहीं रख सकी। ईशान किशन और टिम डेविड के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। ऐसे में पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा,
"हम मैच जीतने के लिए काफी अच्छा नहीं खेले। हमने कुछ ऐसी गलतियां की जिसकी वजह से मुकाबला गंवाना पड़ा। पिच तो अच्छी थी, जो मैच यहां पर हुए थे हमने उसके बाद देखा कि यहां पर चेज किया जा सकता था। हमने आखिरी तीन ओवरों में काफी रन दिए। जिस तरह से हमने बल्ले से शुरुआत की, हम लक्ष्य का पीछा करने के लिए अच्छी स्थिति में थे। हालांकि, हम दूसरे हाफ में रास्ता भटक गए।"
मार्कस की पारी की रोहित शर्मा ने की सराहना
लखनऊ की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस रहे। मुंबई के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने खूब रन बटोरे। आखिरी ओवर में उनका बल्ला जमकर गरजा। उनकी इस पारी से हर कोई काफी प्रभावित नजर आया। इस बीच हिटमैन ने भी उनकी वाहवाही की। उन्होंने कहा,
"स्टॉयनिस वास्तव में अच्छा खेले। सीधे हिट करते रहे जो आपको इस तरह की पिच पर करने की जरूरत है। यह उनकी शानदार पारी थी। हमें अपने आखिरी गेम (एसआरएच के खिलाफ) में कुछ अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हम अपना नेट रन रेट सुधारना चाहेंगे।"
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर जायंट्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में रोहित शर्मा एंड कंपनी निर्धारित 20 ओवरों में ईशान किशन और टिम डेविड की शानदार पारी की मदद से 172 रन ही बना पाई। लिहाज, टीम को पांच रन से मुकाबला गंवाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक