LSG vs MI: आईपीएल का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइटंस और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कप्तान के रूप में क्रुणाल पाड्या और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे. ऐसे में यह दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कदम बढ़ा सकती है. चलिए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि लखनऊ के खिलाफ MI की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है?
ओपनिंग जोड़ी में बदलाव संभव नहीं
इस मुकाबले में LSG vs MI) लखनऊ के खिलाफ मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. दोनों सलामी बल्लेबाजी ईशान किशन और रोहित सर्मा कमाल की लय में चल रहे है
पिछले मैच में इस जोड़ी गुजरात के खिलाफ टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी.. बता दें कि हिटमैन अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं लेकिन, इन दोनों ही खिलाड़ियों में इतनी काबिलियत है कि वो अपने आक्रमक खेल से मैच का रूख किसी भी तरफ पलट सकते हैं.
मध्यक्रम में इस खिलाड़ी को मिल सकता मौका
मुंबई इंडियंस के मीडिल ऑर्डर की बात करते तो लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में बांए हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की एंट्री हो सकती है. उन्हें पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ बेंच पर बैठा दिया गया था. तिलक अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैमरून ग्रीन की जगह मौका दिया जा सकता हैं.
जबकि पिछले मुकाहस में गुजरात खिलाफ शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी. उनके अलावा टिम डेविड, नेहल वढेरा को भी खेलते हुए देखने को मिल सकता है. यह सभी खिलाड़ी इन फॉर्म हैं जो किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं.
अर्जुन तेंदुलकर की एंट्री पर संशय
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की बात करें तो इस साल अपना डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुल कर को प्लेइंग-11 में देखा जा सकता है. अर्जन ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभाविक किया है. अर्जुन को अभी तक 4 मैचों में मौका मिला है. जिसमें उन्होंने खिफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके अलावा पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय से भी कप्तान को बड़ी उम्मीदें होगी.
MI की संभावित प्लेइंग-XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टीम डेविड, क्रिस जॉर्डन, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय.