LSG vs MI: 24 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल 2023 अंक तालिका की नंबर-3 और नंबर-4 के बीच ये भिड़ंत होगी। यानी एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। जो भी टीम ये मैच हारेगी वो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में कप्तान क्रुणाल पांड्या किसी भी हाल में ये मैच अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि इस मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
LSG vs MI: ये हो सकती है सलामी जोड़ी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) के लिए ओपनिंग के लिए करन शर्मा आ सकते हैं। उन्हें आईपीएल 2023 के दो ही मुकाबले खेलने का मौका मिला है। जिसमें उनके बल्ले से महज 12 रन निकले। इसके बावजूद कप्तान ने उन पर भरोसा जताया है। इसलिए उम्मीद है कि वह अगले मैच में भी नजर आ सकते हैं। उनके जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक होंगे। क्विंटन ने इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने 4 मैच में 143 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं ये खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए खुद कप्तान क्रुणाल पांड्या आ सकते हैं। लेकिन बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 13 पारियों में उन्होंने 180 रन बनाए हैं। मार्कस स्टॉयनिस चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। इस समय वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 14 मैच में 368 रन जड़े हैं। इसमें तीन अर्धशतक शामिल है। पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए कप्तान निकोस पूरन को भेज सकते हैं। आईपीएल 2023 में पूरन के बल्ले ने जमकर तबाही मचाई है। आक्रमक बल्लेबाजी कर उन्होंने लखनऊ को कई मैच जिताए हैं। वहीं, निचले क्रम में आयुष बडोनी और कृष्णप्पा गौतम आ सकते हैं।
LSG vs MI: गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
आखिरी में बात करें लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर को जगह मिल सकती है। इनके अलावा क्रुणाल पांड्या और कृष्णप्पा गौतम भी बॉलिंग करते दिखाई दे सकते हैं। आईपीएल 2023 में रवि का प्रदर्शन काफ़ी प्रभावशाली रहा है। 14 मुकाबलों में उन्होंने 16 विकेट हासिल की है। उनके अलावा यश, क्रुणाल, नवीन, मोहसिन और यश के गेंदबाजी आक्रमण ने भी महफिले लूटी हैं।
LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ गुजरात की संभावित-XI
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), करन शर्मा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।