LSG vs MI Highlights: 26 चौके, 7 छक्के, T20 में मिला टेस्ट का रोमांच, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांस, 145 के लक्ष्य पर गिरते-पड़ते पहुंचा लखनऊ
LSG vs MI Highlights: 26 चौके, 7 छक्के, T20 में मिला टेस्ट का रोमांच, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांस, 145 के लक्ष्य पर गिरते-पड़ते पहुंचा लखनऊ

LSG vs MI Highlights: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 48 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी मुंबई इंडियंस को उम्मीद के मुताबिक अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे स्टार खिलाड़ी भी एलएसजी के गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेकते हुए दिखाई दिए. मुंबई के इंडियस ने 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए, जिसके जवाब में एलएसजी की ओर से स्टोयनिस ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान केएल राहुल ने भी अहम योगदान निभाते हुए मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया.

LSG vs MI Highlights: मुंबई-144/7

1 से 6 ओवर|| 28/4

  • मोहसिन खान ने मुंबई को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में दिया. रोहित 1.3 ओवर में 5 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
  • मार्कस स्टोयनिस ने मुंबई को दूसरा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में दिया. सूर्या 6 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें 2.4 ओवर में आउट होना पड़ा.
  • 11 गेंद में 7 रन बनाकर तिलक वर्मा 5.1 ओवर में रन आउट हुए और मुंबई को मुश्किल में छोड़ दिया. उनकी विकेट काफी अहम थी. वे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
  • पावर प्ले में मुंबई को चौथा झटका लगा. इस बार कप्तान हार्दिक पंड्या नवीन उल हक शिकार बने. वे खाता नहीं खोल सके.

LSG vs MI Highlights: 7 से 15 ओवर|| 96/5

  • 8.1 ओवर में ईशान किशन को जीवनदान मिला. एशटन टर्नर ने उनका आसान कैच छोड़ दिया.
  • 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन की संघर्ष भरी पारी का अंत हो गया. बिश्नोई ने उन्हें चलता किया. ईशान 36 गेंद में 32 रनों की पारी खेली. जीवनदान मिलने के बाद भी वे खासा कमाल नहीं कर सके.

15 से 20 ओवर|| 144/7

  • 17.1 ओवर में मोहसिन खान ने दूसरी सफलता ली. इस बार उन्होंने नेहाल वढ़ेरा को आउट किया. वढेरा ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए 41 गेंद में 46 रनों की पारी खेली.
  • मयंक यादव को 18.1 ओवर में पहली सफलता मिली. मोहम्मद नबी भी खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 2 गेंद में 1 रनों की पारी खेली.

LSG vs MI Highlights: लखनऊ-145/6

1 से 6 ओवर|| 52/1

  • लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला झटका अर्शिन कुलकर्णी के रूप में लगा. नुवान तुषारा बिना खाता खोले पवेलियन की राह लौट गए. उन्हें पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा.
  • इसके बाद केएल राहुल और मार्कस स्टोयिनस ने लखनऊ की पारी को संभाला और 58 रनों की साझेदारी निभाई.

LSG vs MI Highlights: 7 से 15 ओवर||116/4

  • हार्दिक पंड्या ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को 7.2 ओवर में चलता कर दिया. राहुल 22 गेंद में 28 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
  • 13.1 ओवर में हार्दिक पंड्या ने अपनी दूसरी सफलता प्राप्त की. उन्होंने दीपक हुड्डा को 18 रनों पर पवेलियन लौटाया.
  • मोहम्मद नबी ने शानादार बल्लेबाज़ी कर रहे मार्कस स्टोयनिस को 14.5 ओवर में आउट कर दिया. स्टोयनिस ने 45 गेंद में 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली

15 से 19.2 ओवर|| 145/6

  • 17.1 ओवर में ग्रेलाड कोएत्ज़ी को पहली सफलता मिली. उन्होंने एशटन टर्नर को 5 रनों पर चलता कर दिया.
  • आयुष बदोनी 18.1 ओवर में रन आउट हो गए. उन्हें नमनधीर और ईशान ने मिलकर 6 रनों पर पवेलियन भेज दिया.
  • निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या ने अंत तक खड़े होकर मुकाबला लखनऊ की झोली में डाल दिया. पूरन ने 14 रन तो पंड्या ने 1 रन का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा