लखनऊ टीम ने मैच से पहले कोलकाता को दी खुलेआम धमकी, इस खिलाड़ी को लेकर की अजीबो-गरीब टिप्पणी, फैंस का भी खौला खून

author-image
Alsaba Zaya
New Update
लखनऊ टीम ने मैच से पहले कोलकाता को दी खुलेआम धमकी, इस खिलाड़ी को लेकर की अजीबो-गरीब टिप्पणी, फैंस का भी खौला खून

LSG vs KKR: आईपीएल 2023 का कारवां आज शाम सात बजे इडेन गार्डन्स कोलकाता में पहुंचेगा. जहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने होंगी. यह मैच दोनों टीम के लिए काफी हम होने वाला है. लखनऊ इस मुकाबले को जीत के साथ प्ले ऑफ की रेस में अपने आप को मज़बूत करना चाहेगी तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स लीग के आखिरी मुकाबले को जीत के साथ खत्म करना चाहेगी. लेकिन मैच शुरु होने से पहले लखनऊ ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. लखनऊ ने मैच शुरु होने से पहले कोलकाता को खुलेआम धमकी दे डाली है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मुकाबला आइये जानते हैं.

इस बल्लेबाज के दम पर लखनऊ ने दी चेतावनी

publive-imageगौरतलब है कि आईपीएल 2023 के डबल हेडर मुकाबले में आज दूसरा मुकाबला कोलकाता और लखनऊ के बीच होने वाला है. लेकिन मैच से पहले लखनऊ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर को साझा किया है. जिसमें लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) नेट अभ्यास कर रहे हैं. लेकिन मैच शुरु होने से पहले लखनऊ को डिकॉक से एक बड़ी उम्मीदें है. लखनऊ इस मैच में डिकॉक को 70 गेंद में 140 रन की नाबाद पारी खेलते हुए देखना चाहती है.

साल 2022 में डिकॉक ने किया था कारनामा

publive-imageदरअसल डीकॉक (Quinton De Kock) ने साल 2022 में केकेआर के खिलाफ 70 गेंद में 140 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में डिकॉक ने 10 छक्के और 10 छौके जड़े थे और लखनऊ ने मैच को 2 रन से अपने नाम किया था. वहीं एक बार फिर लखनऊ को डिकॉक से ऐसी ही पारी खेलने के उम्मीद है.  लखनऊ ने इस मुकाबले में एक भी विकेट को नहीं गवांया था. कप्तान केएल राहुल ने भी 51 गेंद में 68 रन बनाए थे. बहरहाल फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं.

कैसा रहा है डिकॉक का सीज़न

publive-imageगौरतलब है कि इस सीज़न डिकॉक ने लखनऊ की ओर से केवल 3 मैचों में अपना योगदान दिया है. उन्होंने इस दौरान 38.33 की औसत से 115 रन बनाए हैं. हालांकि डिकॉक ने एक अर्धशतक भी जड़ा है. वहीं पिछले सीज़न की बात करें तो डिकॉक ने 15 मैच में 36.29 की औसत के साथ 508 रन बनाए थे. उन्होंने साल 2022 में 1 शतक और 3 अर्धशतक को भी अपने नाम किया था. लेकिन आने वाले मैच में लखनऊ को डिकॉक से काफी उम्मीदें रहेंगी.

यह भी पढ़ें: रियान पराग ने रबाडा की रफ्तार का किया कबाड़ा, जड़े बैक टू बैक 2 SIX, एक से गेंद गई स्टेडियम के बाहर, VIDEO हुआ वायरल

Quinton de Kock LSG VS KKR IPL 2023