मोहित शर्मा: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेले गए मुकाबले को डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने 7 रन से अपने नाम कर लिया. रोमांच से भरपूर इस मैच को हर्दिक पांड्या की सेना ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी के दम पर जीतने में कामयाब रही. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 6 विकेट खोकर केवल 135 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे. कम स्कोर बनाने के बाद भी गुजरात ने यह मुकाबला तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की घातक गेंदबाज़ी के दम पर अपने नाम कर लिया. मोहित शर्मा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय कोच को दिया है.
मोहित शर्मा की किफायती गेंदबाज़ी
दरअसल आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी. कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद तेज़ गेंदबाज़ मोहित के हाथ में गेंद थमाई जिसके बाद मोहित ने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से लखनऊ के बल्लेबाज़ों के घुटने टेकवा दिए. मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में धमाल की गेंदबाज़ी की. उन्होंने ऐसे समय पर गंदबाज़ी की जब सलामी बल्लेबाज़ के एल राहुल 68 रन पर खेल रहे थे. लेकिन मोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए आखिरी ओवर में 2 विकेट लिए और 2 रन आउट भी कराया और गुजरात ने आखिरी ओवर में चार विकेट लेकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. मोहित ने जीतने के बाद अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात बोलते नज़र आए.
A monumental turnaround 🤯🤯@gujarat_titans clinch a narrow 7-run victory to get back to winning ways 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/TtAH2CiXVI#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/1H6bd2yVdT
बेसिक्स पर टिके रहना चाहिए- मोहित शर्मा
आखिरी ओवर में धारदार गेंदबाज़ी के बाद मोहित शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा,
"कुछ खास नहीं हर बार की तरह इस बार भी गेम पर फोकस और तैयारी करने की ज़रूरत है. आपको हमेशा प्रैक्टिस करने की ज़रूरत है. आपको बेसिक्स पर टिके रहना चाहिए और गेम के बारे में ज्यादा न सोंचे. नेहरा ने हमें अपने प्लान पर क़ायम रहने की सलाह दी और मैंने अपने प्लान पर फोकस किया, मैंने जिस प्रकार इस मैच में गेंदबाज़ी की उसे बल्लेबाज़ पढ़ नहीं पाएं".
हार्दिक की ज़िम्मेदारी पारी
दरअसल इस मैच में कप्तान को छोड़कर गुजरात की ओर से किसी भी बल्लेबाज़ ने अर्धशतकीय पारी नहीं खेली. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 50 गेंद में 4 छक्का और 2 चौके की मदद से 66 रन जड़े. जिसकी बदौलत गुजरात ने 135 रन का टोटल खड़ा किया था. जवाब में लखनऊ के धुरंधर गुजरात के गेंदबाज़ों के आगे घुटने टेक दिए. मोहित शर्मा के अलावा गुजरात के फिरकी गेंदबाज़ नूर अहमद ने भी 2 विकट झटके. मोहित शर्मा ने अपने तीन ओवर के स्पेल में 17 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें: “हमें चिंता करने की जरूरत…”, पंजाब के खिलाफ मिली शर्मनाक हार पर भड़के रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार