LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का चौथा मुकाबला आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs GT) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच (LSG vs GT) शुरुआत से ही रोमांचक रहा है। मैच के शुरू होने पर ऐसा लग रहा था कि लखनऊ सुपर जायंट्स अपने डेब्यू मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी। लेकिन एलएसजी के युवा खिलाड़ी ने अपने छक्के-चौके से सबका मुंह बंद कर दिया। यहां तक कि उन्होंने राशिद खान तक को अपने बल्ले से करारे जवाब दिए।
LSG vs GT मैच के जरिए कर रहा है यह युवा खिलाड़ी अपना IPL डेब्यू
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जहां अपने डेब्यू मैच में 29 रन पर अपनी चार विकेट गवां दी, वहीं टीम के युवा खिलाड़ी ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम की लाज बचा ली। हम बात कर है एलएसजी के सुपरस्टार युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी की। बता दें कि, यह मैच आयुष का आईपीएल डेब्यू है।
और उन्होंने इस मुकाबले में ही सबको अपने बल्ले की ताकत का परिचय करा दिया है। उन्होंने अपने बल्ले से खूब छक्के-चौके बरसाए है। वहीं उन्होंने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर टीम के स्कोरबोर्ड को 150 के आँकड़े से पार पहुंचाया। गुजरात के खिलाफ आयुष बडोनी ने बल्लेबाजी की जिसने फैंस को हैरान कर दिया।
राहिद खान पर बरसाया अपना कहर
आयुष बदोनी ने बेशक बहुत ही शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है, लेकिन वह हार्दिक पांड्या के हाथों अपना विकेट दे बैठें। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 41 गेंदों में 4 चौके और 3 बड़े-बड़े छक्के लगाए। इस दौरान टी20 स्पेशलिस्ट राशिद खान भी उनके कहर से नहीं बच पाए। बदोनी ने राशिद खान का भी लिहाज नहीं लिया और घुटने टेककर मिडविकेट पर एक लंबा छक्का लगाया। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम मको 159 रन का टारगेट दिया है। दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी टीम के हीरो रहे हैं। मैच की शुरुआत में जीटी ने एलएसजी के खूब विकेट लूटे थे। लेकिन उसके बाद मैच में वापसी करते हुए लखनऊ ने 150 रन का आंकड़ा पार किया। वहीं गुजरात की टीम 90 रन बनाकर अपनी 4 विकेट खो चुकी है।