LSG vs DC: आईपीएल 2022 की जंग के 15वें मैच में आज यानी गुरुवार को लखनऊ सुपर जाइनट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) की भिड़ंत होने जा रही है। नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आए, जहां टॉस का सिक्का लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के पक्ष में गिरा है और उन्होंने इस सीजन में चल रही रिवायत के तहत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके चलते अब से कुछ देर बार दिल्ली टीम की सलामी जोड़ी मैच की पहली गेंद खेलने के लिए आएगी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी LSG
Match 15. Lucknow Super Giants won the toss and elected to field. https://t.co/h7J5KcCIMl #LSGvDC #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2022
आईपीएल 2022 में अबतक हुए हर मुकाबले में टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसकी वजह रात के समय मैदान में आने वाली ओस है, जिससे बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बहरहाल, लखनऊ बनाम दिल्ली इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच 2 अंक हासिल करने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
इसके चलते दोनों टीमों की प्लेइंग एलेवन में बदलाव भी किए गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में इस मैच के लिए विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जुड़ चुके हैं। वहीं चोट के बाद एनरिक नोरखिया भी टीम में शामिल हो चुके हैं।
LSG vs DC मैच में कैसा है पिच का हाल
LSG vs DC मुकाबला डीवाई पाटिल में खेला जाएगा। इस मैदान की लाल मिट्टी वाली पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को अच्छा बाउंस मिलता है. वहीं पिच में अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छे तरीके से आती है। तो ऐसा माना जा सकता है कि यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए मददगार है। आईपीएल में इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 165 है।
वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का इस मैदान पर विनिंग परसेंटेज 36.8% है। जबकि चेज़ करने वाली टीम का विनिंग परसेंटेज डीवाई पाटिल में 63.2 % है. इन आंकड़ों से साफ ज़ाहिर होता है कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम अक्सर इस मैदान पर मैच जीतती है।
LSG vs DC मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) – केएल राहुल (कप्तान), क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, दीपक हु्ड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, कृष्णपा गौतम,जेसन होल्डर, एंड्रयू टाई, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) – पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत(कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नोरखिया, मुस्तफिजुर रहमान।