New Update
LSG vs DC Highlights: शुक्रवार 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, केएल राहुल को छोडकर कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. अंत में आयुष बदोनी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर लखनऊ को संभाला. लखनऊ ने इस मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे. जिसके जवाब में दिल्ली ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया
LSG vs DC Highlights: 20 ओवर || लखनऊ- 167/7
1से 6 ओवर|| लखनऊ- 57/2
- 2.5 ओवर में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद खलील ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला झटका दिया. उन्होंने क्विंटन डिकॉक को 19 रनों पर चलता किया.
- खलील ने पावर प्ले में दूसरी सफलता देवदत्त पडिक्कल के रूप में ली. इस बार उन्होंने 4.2 ओवर में देवदत्त पडिक्कल को अपना निशाना बनाया. उन्होंने 3 रनों की पारी खेली.
- 4.3 ओवर में खलील ने मार्कस स्टोयनिस का कैच छोड़ उन्हें जीवनदान दे दिया.
7 से 15 ओवर|| लखनऊ-114/7
- 7.3 ओवर में फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने एलएसजी को तीसरा झटका दिया. इस बार मार्कस स्टोयनिस 8 रनों के स्कोर पर चलते बने.
- कुलदीप ने 7.4 ओवर में बैक टू बैक विकेट लिया. उन्होंने पूरन को गोल्डेन डक पर अपना निशाना बनाया.
- कुलदीप ने अपना तीसरा विकेट केएल राहुल को आउट कर लिया. उन्होंने 22 गेंद में 39 रनों की पारी खेली थी.
- दीपक हुड्डा खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने निराशजन पारी खेलते हुए 10 रन बनाए. उन्हें ईशांत शर्मा ने 11.5 ओवर में डक आउट लौटा दिया.
- 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश कुमार ने क्रुणाल पंड्या को 3 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह लौटा दी.
LSG vs DC Highlights: 15 से 20 ओवर लखनऊ- 167/7
- आखिरी पांच ओवर में लखनऊ ने एक भी विकेट नहीं खोया. आयुष बदोनी और अरशद खान ने अहम पारी खेलकर लखनऊ का स्कोर 167 तक पहुंचाया. हालांकि 18.2 और 19.5 ओवर में अरशद खान को जीवनदान मिला था.
- आयुष बदोनी ने 35 गेंद में 55 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके के अलावा 1 छक्का शामिल है. वहीं अरशद खान ने भी नाबाद 16 गेंद में 20 रन बनाए.
LSG vs DC Highlights: दिल्ली- 18.1 ओवर/170-4
1 से 6 ओवर|| दिल्ली- 62/1
- 3.3 ओवर में यश ठाकुर ने डेविड वॉर्नर के रूप में पहला झटका दिया. उन्होंने 9 गेंद में 8 रन बनाए.
- 5वें ओवर में पृथ्वी शॉ ने जेक फ्रेज़र ने मिलकर 15 रन जोड़ दिए और दिल्ली की वापसी करा दी.
7 से 15 ओवर|| दिल्ली -115/3
- 6 ओवर की आखिरी गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरी सफलता मिली. इस बार बिश्नोई को पृथ्वी शॉ के रूप में सफलता मिली.
- 13वें ओवर में जैक फ्रेज़र ने क्रुणाल पंड्या के ओवर में 3 छक्का जड़ कर लखनऊ को इस मैच में पीछो छोड़ दिया. उन्होंने इसी ओवर में अर्धशतक भी जमा दिया.
- 14.4 ओर में जैक फ्रेज़र को नवीन उल हक ने आउट कर दिया, लेकिन तब तक वे अपना काम बाखूबी कर चुके थे. उन्होंने 35 गेंद में 55 रनों की पारी खेली.
15 से 18.1 ओवर ||दिल्ली-
- 15.3 ओवर में ही दिल्ली को कप्तान ऋषभ पंत के रूप में चौथा झटका लगा. उन्होंने 24 गेंद में 41 रनों की शानदार पारी खेली. उन्हें रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया.
- ट्रिस्टन सटब्स और शाई होप ने नाबाद पारी खेलकर दिल्ली को 6 विकेट से जीत दिला दी.