केएल राहुल को LSG ने दिया बड़ा झटका, IPL 2025 से पहले फ्रेंचाईजी ने लिया सख्त एक्शन
Published - 27 Aug 2024, 06:12 AM

Table of Contents
भारतीय ऑलराउंडर केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल के पिछले तीन सीजन से लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। इसलिए कहा जा रहा था कि वह एलएसजी से अलग हो सकते हैं। इस बीच रिपोर्ट आई है कि केएल राहुल (KL Rahul) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ एक घंटे की लंबी मीटिंग की है, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने सख्त एक्शन लिया है।
KL Rahul की LSG के साथ हुई मीटिंग
- आईपीएल 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाल रहे केएल राहुल टीम को एक बार भी फाइनल तक नहीं ले जा सके हैं। डेब्यू सीजन में एलएसजी प्लेऑफ़ में तो चली गई थी, लेकिन फाइनल का टिकट नहीं हासिल कर सकी।
- वहीं, आईपीएल 2024 में सुपर जायंट्स के हालात काफी बुरे नजर आए थे। पूरे सीजन टीम को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा था। इस बीच फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका केएल राहुल (KL Rahul) पर भड़कते हुए भी दिखे थे।
- इसके बाद से ही रिपोर्ट्स थी कि केएल राहुल आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स का साथ छोड़ सकते हैं। लेकिन अब उन्होंने रिटेन होने की इच्छा जाहीर की है।
KL Rahul होना चाहते हैं रिटेन
- दरअसल हाल ही में क्रिकबज़ के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 26 अगस्त को केएल राहुल (KL Rahul) ने संजय गोयनका के साथ एक मीटिंग की, जो कि एक घंटे तक चले।
- अलीपुर के जज कोर्ट रोड पर हुई इस मीटिंग में उन्होंने संजीव गोयनका को बताया कि वह अगले सीजन के लिए टीम से रिटेन होना चाहते हैं। लेकिन एलएसजी ने अभी तक केएल राहुल को प्रतिबद्धता नहीं दी है।
- हालांकि, अभी तक सुपर जाएंट्स की ओर से इस मामले को लेकर कोई भी अपडेट नहीं मिला है। लेकिन इस बीच कयास लगे लगाए जा रहे हैं कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी।
KL Rahul को नहीं रिटेन करना चाहती LSG
- एलएसजी और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच हुई इस बैठक की जानकारी रखने वाले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया,
- "हां, राहुल कोलकाता आए और आरपीजी हेड ऑफिस में संजीव गोयनका से मिले। उन्होंने डॉ. गोयनका से साफ कह दिया है कि वह रिटेन होना चाहते हैं।"
- "हालांकि, बीसीसीआई जब तक रिटेंशन नीति नहीं लेकर आता, तब तक एलएसजी प्रबंधन अपनी योजना नहीं बनाना या बताना चाहेगा।"
- "राहुल खुद को रिटेन कराना चाहते हैं, लेकिन जब तक यह नहीं पता कि कितनों को रिटेन किया जाना है और नया पर्स क्या है तब तक वे किसी को रिटेन नहीं कर सकते।"
यह भी पढ़ें: 48 घंटो बाद ही शिखर धवन ने संन्यास से लिया यू टर्न, लेकिन अब टीम इंडिया नहीं इस टीम से खेलते आएंगे नजर
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर