LSG: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 15वां सीजन रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स को IPL 2022 का अपना 5वां मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. एक तरफ लखनऊ (LSG) टीम बैक टू बैक तीन मैचों में जीत करते हुए आ रही है, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स भी काफी मजबूत स्थिति में है और सिर्फ 1 ही मुकाबला गंवाया है. इससे पहले बैक टू बैक दो मैचों में संजू सैमसन की टीम ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी.
आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाली रहा है. हालांकि पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस फ्रेंचाइजी को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन, इसके बाद इस शिकस्त को भुलाकर प्लेयर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 5वें मुकाबले में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी और इसके लिए सभी प्लेयर्स अपना पूरा जोर लगा देंगे. हालांकि इस मैच में जीत के लिए कप्तान केएल राहुल को बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा. क्योंकि विरोधी टीम भी काफी मजबूत है. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ क्या हो सकती है एलएसजी की संभावित प्लेइंग इलेवन डावते हैं इस पर एक नजर....
1. क्विंटन डी कॉक
पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ 80 रन की शानदार पारी खेलने वाले क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से राजस्थान के खिलाफ ओपनिंग करना तय है. इस पारी के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगाई थी और अभी तक बल्ले से लगभग अच्छा प्रदर्शन किया है और लगातार टीम को बेहतरीन शुरूआत दिला रहे हैं. इस समय डी कॉक जबरदस्त फॉर्म में हैं. इसलिए विरोधी गेंदबाजों पर एक बार फिर उनका कहर बरपते हुए देखा जा सकता है.
2. केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व करने के अलावा टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं, इस वजह से उनका हर मुकाबला खेलना तो लाज़मी है। वहीं केएल राहुल टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज भी हैं। जहां लखनऊ के डेब्यू मैच में टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला शांत रहा था वहीं उन्होंने पिछले हुए दो मैचों में उन्होंने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाती हुए टीम को जीत की धकेला। आप राहुल को दिल्ली के खिलाफ अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए देख सकते हैं.
3. एविन लुईस
तीसरे नंबर एक बार फिर एविन लुईस (Evin Lewis) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकते हैं. हालांकि पिछले दो मैचों में उन्हें बल्ले से संघर्ष करते हुए देखा गया है. लेकिन, लुईस को कप्तान केएल राहुल को साबित करने का मौका जरूर देना चाहेंगे. क्योंकि लुईस पावर हिटिंग बल्लेबाजों में आते हैं जो कभी भी गेम के रूख को पलट सकते हैं. ऐसा उन्होंने इस सीजन में करके भी दिखाया है. इसलिए उन्हें अपने मौके को सही तरीके से भुनाना होगा और एक बड़ी पारी खेलनी होगी.
4. दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के साथ मैनेजमेंट किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी. अभी तक के सभी मुकाबलों में उन्होंने अपने बल्ले से दमखम दिखाया है. पिछले मैच में सिर्फ 11 रन बनाकर वो आउट हो गए थे. लेकिन, बाकी मैचों में उन्होंने जबरदस्त हिटिंग दिखाई है. अपने बल्लेबाजी के अंदाज से लगातार दीपक हुड्डा प्रभावित कर रहे हैं. ऐसे में कप्तान भी चाहेंगे कि उनकी पोजिशन से किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना हो. खास बात यह है कि विकल्प के तौर पर हुड्डा गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
5. आयुष बडोनी
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा हरफनमौला खिलाड़ी आयुष बडोनी (Ayush Badoni) की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. उन्होंने इस सीजन में अभी तक वो करके दिखाया है जो अनुभवी खिलाड़ी भी नहीं कर पाते हैं. इन दिनों सबसे ज्यादा करामात उनके बल्ले से देखने को मिल रही है. अभी तक उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है. लेकिन, बाकी मैचों में टीम को जीत दिलाने के लिए उन्होंनी उपयोगी रन बनाए हैं. पिछले मैच में भी 11 रन की नाबाद पारी खेलते हुए उन्होंने शानदार जीत दिलाई थी. इसलिए रॉयल्स के खिलाफ आयुष बडोनी का उतरना तय है.
6. क्रुणाल पांड्या
लखनऊ (LSG) के तेजतर्रार गेंदबाज क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की गेंदबाजी से तो हर कोई ही वाकिफ है. पांड्या जब भी गेंदबाजी कराने आते हैं तो उनके कहर से कोई नहीं बचता फिर चाहे वह उनका खुद का भाई ही क्यों न हो. जैसा कि पहले मैच में देखने को मिला था. उस मैच में क्रुणाल ने गुजरात के कप्तान और भाई हार्दिक पांड्या का विकेट लिया था. हालांकि पिछले मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने दो अहम विकेट जरूर लिए थे. इसलिए क्रुणाल का खेलना भी तय है.
7. जेसन होल्डर
विंडीज टीम के घातक हरफनमौला प्लेयर जेसन होल्डर (Jason Holder) लखनऊ सुपर जायंट्स के शुरुआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं थे. लेकिन, अब उनकी वापसी हो चुकी है. उन्होंने टीम से जुड़ते ही श्रीलंकाई गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा को रिप्लेस कर दिया है. होल्डर सिर्फ अपने गेंदबाजी से ही कहर नहीं बरपाते बल्कि बल्ले से लंबे-लंबे हिटिंग शॉट लगाने के लिए भी जाने जाते हैं. अपनी बदौलत मैच का रूख तो पलट ही सकते हैं साथ ही जीत भी दिलाने की काबिलियत रखते हैं. इसलिए राजस्थान के खिलाफ उनका खेलना तय है.
8. कृष्णप्पा गौतम
8वें नंबर पर बिना बदलाव किए फ्रेंचाइजी कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) के साथ ही जाना चाहेगी. पिछले मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया था. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज 5 की इकोनॉमी रेट से रन देते हुए एक विकेट चटकाई थी. वहीं 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए थे और काफी किफायती गेंदबाज साबित रहे थे. ऐस में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस गेंदबाज का पूरा फायदा कप्तान उठाना चाहेंगे. कृष्णप्पा की खासियत यह भी है कि वो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करना जानते हैं.
9. एंड्रयू टाय
आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में एंड्रयू टाय (Andrew Tye) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलते हुए काफी महंगे साबित रहे रहे थे. उन्हें इस साल फ्रेंचाइजी ने मार्क वुड की रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ टीम जोड़ा है. हालांकि पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने अच्छी वापसी की थी. पिछले मैच में भले ही उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी. लेकिन, ओवरऑल अब तक लगभग उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ एक बार फिर कप्तान केएल उन्हें आजमा सकते हैं.
10. आवेश खान
आवेश खान (Avesh Kha) ने अभी तक इस सीजन में काफी महंगे साबित रहे हैं. लेकिन, उनकी प्रतिभा से टीम मैनेजमेंट भी वाकिफ है. पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे पायदान पर थे. पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ आवेश को एक भी सफलता हासिल नहीं हुई थी. ऐसे में अगर लखनऊ उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी प्लेइंग इलेवन में मौका देती है तो आवेश को इसका फायदा उठाना होगा और खुद के टैलेंट को एक बार फिर साबित करना होगा.
11. रवि बिश्नोई
अब रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की बात करें और प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह ना बने ऐसा फिलहाल होना नामुमकिन है. क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की अब तक तीन जीत में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने अपनी गुगली गेंदों का जादू जमकर बिखेरा है. पिछले मैच में भी उन्होंने 3 विकेट झटके थे. विरोधियों के लिए उनके खिलाफ खेलना काफी मुश्किल हो रहा है. इसलिए उनकी जगह पर मैनेजमेंट किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी.