LSG vs RCB: कप्तान पंत ने फेवरेट खिलाड़ी को किया बाहर, RCB के खिलाफ इज्जत बचाने के लिए इन 11 खिलाड़ियों पर खेला दांव
Published - 08 May 2025, 04:59 PM | Updated - 08 May 2025, 05:23 PM

Table of Contents
LSG vs RCB: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण काफी निराशाजनक रहा है। ना ही कप्तान के बल्ले से रन निकल रहे हैं तो ना ही गेंदबाजों के द्वारा धमाकेदार प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके कारण टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि अंक तालिका में लखनऊ 10 अंक के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गई है।
वहीं, अब लखनऊ की अगली भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (LSG vs RCB) से 9 मई मुकाबला नंबर 59 में होगी। यह मुकाबला लखनऊ के गढ़ भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट में खेला जाएगा। वहीं, इस मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है।
आवेश खान की होगी छुट्टी!

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RCB) के मुख्य तेज गेंदबाज आवेश खान को उनके खराब फॉर्म के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से बाहर किया जा सकता है। आवेश ने पंजाब के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में 4 ओवर डाले थे जिसमें उन्होंने 14.25 की खराब इकॉनमी से 57 रन लुटा दिए थे। वहीं, इस सीजन इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने लखनऊ (LSG vs RCB) के लिए कुल 10 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 37.90 की औसत से सिर्फ 10 विकेट लिए हैं तो इस दौरान आवेश ने 10.10 की महंगी इकॉनमी से रन भी लुटाए हैं।
बता दें कि आवेश इस सीजन 10 पारियों में 5 बार अपने स्पेल में 40 से ज्यादा रन लुटा चुके हैं तो 4 बार 30 से ज्यादा रन अपने स्पेल में आवेश ने खर्च किए हैं। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद उनकी जगह वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शेमार जोसेफ को अंतिम एकादश में मौका दिया जा सकता है।
कप्तान का बल्ला खामोश
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RCB) के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद खराब ही रहा है। पंत ने इस सीजन 11 मैच की 10 पारियों में 12.80 की साधारण औसत से सिर्फ 128 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 99.22 का है। हालांकि, इस सीजन पंत के बल्ले से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इसी मैदान पर 63 रन की अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी, लेकिन उसके अलावा उनका प्रदर्शन लगातार गिरता ही जा रहा है।
अब अगर लखनऊ (LSG vs RCB) को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने अगले तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी है तो ऐसे में उनके कप्तान का बल्ले से रन निकला बेहद जरूरी होगा। वहीं, इसके अलावा डेविड मिलर का फॉर्म भी उनका साथ नहीं दे रहा है।
LSG vs RCB: लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आवेश खान, मयंक यादव, दिग्वेश राठी और आकाश सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर- शेमार जोसेफ
ये भी पढ़ें- IPL 2025 प्लेऑफ की रेस के बीच चमकी Mayank Agarwal की किस्मत, इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के लिए इस दिग्गज ने किया फोर्स! नहीं तो इंग्लैंड दौरे पर होते कप्तान
Tagged:
LSG vs RCB IPL 2025 LSG Predicted Playing XI