LSG Playing XI : गुजरात के खिलाफ LSG की टीम में हो सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव, प्लेइंग-11 से ऋषभ पंत समेत इन प्लेयर की छुट्टी
Published - 21 May 2025, 07:04 PM

Table of Contents
LSG Playing XI: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 64वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG Prediction) के बीच खेला जाएगा. यहा मैट 22 मई अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी LSG की टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. फ्रेंचाइजी बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकती है. चलिए मैच से पहले लखनऊ की संभावित प्लेइंग-11 (LSG Playing XI) के बारे में जान लेते हैं.
LSG Playing XI: ऋषभ पंत की जगह ये खिलाड़ी कर सकता है कप्तानी !

27 करोड़ी कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स को काफी निराश किया है. 18वें सीजन में पंत की कप्तानी और बल्लेबाजी सवालों के घेरे में हैं. इस सीजन का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है. पंत ने12 मैचों में 12.27 की औसत से सिर्फ 135 रन बनाए हैं. जबकि उनकी कप्तानी में 12 में से सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली और 7 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा. खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बचे हुए 2 मैचों में आराम दिए जाने की मांग उठ रही है.
ऐसे में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG Prediction) के बीच खेले जाने वाले मैच से ऋषभ पंत को संभावित प्लेइंग-11 (LSG Playing XI) में रेस्ट दिया जा सकता है. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने पिछले साल टीम के लिए कैप्टेंसी की थी.
इन 2 प्लेयर्स को भी किया जा सकता है बाहर
प्लेऑफ की टेंशन खत्म हो चुकी है. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG Prediction) दोनों टीमों के लिए हार-जीत के कोई मायने नहीं होंगे. केवल दोनों टीमों के बीच आत्मसम्मान की लड़ाई देखने को मिल सकती है. ऐसे में लखनऊ की टीम में संभावित प्लेइंग-11 (LSG Playing XI) से कई खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. बता दें कि बदोनी ने 12 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 32.90 की औसत से 329 रन बनाए हैं. जबकि आकाश दीप ने साधारण प्रदर्शन किया है. उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं. ऐसे में उनकी गुजरात के खिलाफ छुट्टी हो सकती है.
बैंच पर बेटे इन 3 खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत
गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत को बाहर किया जाता है तो दिल्ली के लॉकल बॉय हिम्मत सिंह को संभावित प्लेइंग-11 (LSG Playing XI) में शामिल किया जा सकता है. इस सीजन उन्हें कोई मौका नहीं मिला है. फेंचाइजी मौका जे सकती है. जबकि आकाश दीप की जगह ऑल राउंडर के रूप में शाहबाज अहद को चुना जा सकता है. जबकि फिनिशर के रूप में डेविड मिलर शामिल किया जा सकता है.
गुजरात के खिलाफ LSG की संभावित प्लेइंग-XI : मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन,(कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शहबाज अहमद, अवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ'रूर्के
Tagged:
LSG Playing XI